हेयर कटिंग कंपनी के दो कर्मचारियों को बुलाकर करवा रहे थे कटिंग, पुलिस ने दो युवकों समेत कर्मचारियों को बनाया आरोपी, ऑफिस सील

Posted By: Himmat Jaithwar
5/28/2021

इंदौर में कोरोना संक्रमण के दौरान एक हेयर कटिंग कंपनी के दो कर्मचारियों को बुलाकर हेयर कटिंग करवाने वाले दो युवकों सहित कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। बताते हैं कि पारसी मोहल्ला में रहने वाले दो युवकों ने ऑन लाइन बुकिंग के जरिए अर्बन कंपनी के दो कर्मचारियों को हेयर कटिंग के लिए पारसी मोहल्ला में बुलाया था। जिन्होंने कर्फ्यू नियमों का उल्लघंन कर हेयर कटिंग का काम किया। इसी के चलते दोनों के खिलाफ संयोगितागंज पुलिस ने कार्रवाई की है।

पुलिस के मुताबिक अर्बन कंपनी में कार्यरत कर्मचारी आरोपी यश पिता राजेंद्र भाटी और चैन सिंह पिता हजारीलाल को कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा है। उक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि वे अर्बन कंपनी का नाम एवं प्रोफेशनल आईडी कार्ड लेकर हेयर कट के लिए की गई बुकिंग के आधार पर पारसी मोहल्ला में आए थे।

अपर कलेक्टर जैन ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में अर्बन कंपनी द्वारा कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन होना पता चलता है। जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनी एवं उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना संयोगितागंज में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही अर्बन कंपनी के विजय नगर स्थित ऑफिस को सील कर दिया है।



Log In Your Account