सागर. सोचिए कोई मजदूर तोड़ रहा हो और उसे गड़ा धन मिल जाए. कुछ ऐसा ही मामला सागर शहर से सामने आया है. जहां एक युवक को मकान की दीवार तोड़ते ही गड़ा धन मिला. युवक को सोने के 30 सिक्के मिले है. खास बात यह है कि यह सिक्के महारानी विक्टोरिया शासनकाल के बताए जा रहे हैं. लेकिन युवक ने इसकी जानकारी किसी को न देकर सीधे सिक्के लेकर मौके से भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने सिक्कों और युवक दोनों को हिरासत में ले लिया है.
यह पूरा मामला
दरअसल, सागर के कैंट थाना प्रभारी समरजीत सिंह परिहार से मिली जानकारी के मुताबिक मढ़िया विट्ठल नगर में रहने वाले राजकुमार अपने पुराने मकान को गिरा कर नया मकान बनाने का काम करवा रहे थे. मंगलवार की रात मजदूर जब मकान की दीवार गिरा रहे थे. तभी दीवार से अचानक चांदी के सिक्के निकलने लगे. मजदूरों ने इसकी सूचना मकान मालिक राजकुमार को दी. लेकिन राजकुमार के मन में लालच आ गया और उसने एक बाद एक गिरे 30 सिक्के उठाए और मौके से फरार हो गया.
इस वजह से पुलिस ने राजकुमार को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि यह सिक्के अंग्रेजी शासन काल में महारानी विक्टोरिया के शासनकाल के बताए जा रहे हैं. लेकिन राजकुमार की गलती यह है कि उसने इस बात की सूचना न तो पुलिस को दी और न ही पुरातत्व विभाग को दी. बल्कि वह यह सिक्के खुद लेकर भाग गया. जब इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने राजकुमार को गिरफ्तार कर सिक्कों को जब्त कर लिया है.
1917-18 के बीच बताए जा रहे हैं सिक्के
पुलिस ने बताया कि सागर में जिस जगह पर यह सिक्कें मिले हैं वह काफी पुरानी जगह है. एक अनुमान के मुताबिक मकान से मिले सिक्के सन् 1917-18 के बीच के बताए जा रहे हैं. सिक्कों पर महारानी विक्टोरिया की तस्वीर लगी है जिसके चलते इन सिक्कों को महारानी विक्टोरिया शासनकाल का बताया जा रहा है.
एक सिक्के की कीमत करीब 20 हजार
मकान से मिले सभी सिक्के चांदी के हैं. वर्तमान समय के हिसाब से एक सिक्के की कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि इन सिक्कों को जब्त कर पुरातत्व विभाग को भेजा जाएगा. जबकि राजकुमार के मकान के आसपास की जांच भी की जाएगी.