होशंगाबाद शहर को छोड़ जिले में सभी जगह हो सकेगा ऑनस्पॉट पंजीयन, पढ़िए क्या दस्तावेज जरूरी

Posted By: Himmat Jaithwar
5/27/2021

होशंगाबाद 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। वैक्सीनेशन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन व स्लॉट बुक किए जाएंगे। 28 मई के होने वाले टीकाकरण के लिए 27 मई को ऑन स्पाॅट पंजीयन व बुक होंगे। जिला मुख्यालय को छोड़कर सभी 8 केंद्रों पर यह प्रक्रिया लागू होगी। होशंगाबाद जिला मुख्यालय टीकाकरण केंद्र के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया लागू होगी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़ ने बताया 28 मई को होने वाले कोविड टीकाकरण के लिए जिले में इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर, सिवनी मालवा, बाबई, बनखेड़ी, डोलरिया, सुखतवा केंद्राें पर जाकर ऑन साइड पंजीयन होंगे। हितग्राही इन केंद्रों पर आवश्यक दस्तावेज ले जाकर पंजीयन करा सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग केवल जिला मुख्यालय होशंगाबाद के लिए 27 मई सुबह 9 से होगी।

ऑन साइड पंजीयन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

ऑन साइड पंजीयन के लिए हितग्राही को आधार कार्ड या अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र, मोबाइल लेकर टीकाकरण केंद्र पहुंचना होगा।

27 मई को 9 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

27 मई गुरुवार को 18 प्लस आयु वर्ग का वैक्सीनेशन जिले में 9 केंद्रों पर हो रहा है। होशंगाबाद में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में, शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज इटारसी, आरएनए स्कूल पिपरिया, एसजेएल स्कूल सोहागपुर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी मालवा, शासकीय उत्कृष्ट स्कूएल बाबई, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी, शासकीय बालक स्कूल डोलरिया, शासकीय प्राथमिक मिडिल स्कूल सुखतवा में पंजीकृत नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। इसी तरह 45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों को प्रथम व दूसरा डोज व छूटे हुए हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करों को 18 केंद्रों पर टीका लगेगा।



Log In Your Account