इंदौर में लॉकडाउन में पुलिस एक ओर जहां सख्ती कर रही है, वहीं दूसरी ओर वह जरूरतमंदों की सेवा भी कर रही है। ट्रैफिक सिपाही सुमंत सिंह ने एक परेशान रिक्शा चालक की मदद की। उन्होंने अपनी बाइक पर रिक्शे को बांधा और 11 किमी दूर तक खींचा। जबकि इस रिक्शे वाले के साथी ने मदद के नाम पर उससे 500 रुपए मांगे थे।
एलआईजी चौराहे पर मंगलवार रात को ड्यूटी कर रहे ट्रैफिककर्मी ने देखा कि एक ई रिक्शा चालक काफी देर से परेशान है। सुमंत सिंह ने उससे चर्चा की। ई-रिक्शा वाले ने बताया कि बैटरी खराब हो गई है। एक रिक्शा वाले से मदद मांगी तो 500 रुपए मांग रहा है। इतने तो 3 दिन में भी नहीं कमा पाया हूं। इस पर सुमंत सिंह ने कहा थोड़ी देर रुको, ड्यूटी खत्म होने पर कुछ करता हूं। आधे घंटे बाद सुमंत ने देखा तो पाया कि रिक्शावाला वहीं खड़ा है।
आखिर सुमंत उसके पास पहुंचा। कहीं से रस्सी का जुगाड़ किसर। फिर अपनी बाइक के पीछे रिक्शा के लिए रस्सी बांधी। उसे एलआईजी से द्वारिकापुरी चौराहे तक 11 किलोमीटर दूर अपनी बाइक से घर छोड़ा। रिक्शा चालक ने अपना नाम दीपक चौरसिया बताया। दीपक ने सुमंत से कहा कि आपने वह मदद की है, जिसे कभी भूल नहीं पाऊंगा। हमारी ही बिरादरी के एक रिक्शा वाले से मदद मांगी थी तो उसने पैर से धक्का देकर छोड़ने के लिए 500 रुपए मांगे थे।