शिक्षक नहीं पहुंच पा रहे स्कूल, 10वीं बोर्ड का रिजल्ट तैयार करने में हो रही देरी, बोर्ड ने OMR शीट जमा करने की तारीख 30 मई से बढ़ाकर 10 जून की

Posted By: Himmat Jaithwar
5/26/2021

इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट तैयार करने में शिक्षकों को परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। रिजल्ट तैयार किए जाने को लेकर उन्हें स्कूल जाना पड़ रहा है और चौराहों पर पुलिस की सख्ती है। ऐसे में उन्हें अपमानित होकर वापस घर लौटना पड़ रहा है। इस कारण रिजल्ट तैयार करने में देरी हो रही है। यही कारण है कि रिजल्ट तैयार कर डेटा भोपाल भेजने के लिए तारीख आगे बढ़ाना पड़ रही है। पहले जहां 30 मई तक रिजल्ट तैयार किया जाना था तो अब इसकी तारीख बढ़ाकर 10 जून कर दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह ने 17 मई को आदेश जारी किए थे कि माध्यमिक शिक्षा मंडल से 10वीं के रिजल्ट तैयार किए जाने को लेकर सभी संकुल प्राचार्यों को OMR शीट का वितरण शासकीय मालव कन्या स्कूल से किया जाएगा। वे इसे प्राप्त कर अपने संकुल के सरकारी व निजी स्कूलों में वितरित करवा दें। साथ ही इन्हें निर्धारित प्रारूप में भरकर 30 मई तक जमा करा दें।

सभी संकुल प्राचार्य ने OMR शीट तो ले ली, अब उनके सामने परेशानी यह है कि वे इन्हें अपने अंतर्गत आने वाले स्कूलों तक कैसे पहुंचाएं। साथ ही जिन स्कूलों में ये सामग्री पहुंच भी गई है तो उनके सामने परेशानी यह है कि शिक्षक लॉकडाउन के कारण स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में जब रिजल्ट तैयार करने में परेशानी हुई तो बोर्ड ने OMR शीट को तैयार करके जमा करने की तारीख में संशोधन करते हुए उसे 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया।

DEO बोले- ड्यूटी पर जाने वाले शिक्षक एक फॉर्मेट तैयार कर ऑफिस से कराएं साइन
वहीं, शिक्षकों का कहना है कि स्कूलों में काम किए जाने को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से अभी कोई रियायत नहीं दी गई है। ऐसे में परीक्षा के काम के लिए भी स्कूल जाने के दौरान पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर शिक्षकों ने DEO से मदद की गुहार लगाई है। इस पर उनका कहना है कि शिक्षक चाहें तो एक फॉर्मेट तैयार करा लें और उस पर DEO ऑफिस से साइन करा लें, ताकि वे परीक्षा के काम के लिए स्कूल जा सकें।



Log In Your Account