जबलपुर। खितौला के सिमरिया रोड के पास उड़द के खेत में एक युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की 21 मई को ही शादी हुई थी। दोपहर में वह कुछ दोस्तों के साथ निकला था। शाम को उसकी लाश घर से 15 किमी दूर मिली। युवक की हत्या की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। युवक की पत्नी के हाथों की मेहंदी और पैरों का महावर भी नहीं छूटा था कि वह विधवा हो गई।
खितौला पुलिस ने बघेली सिहोरा निवासी बसंत कुमार चौधरी की सूचना पर सिमरिया रोड किनारे उड़द के खेत में युवक का शव बरामद किया। बसंत कुमार चौधरी ने बताया कि यह उसका दूसरे नंबर का बेटा अजीत कुमार चौधरी (22) है। इसकी शादी 21 मई को हुई थी। कुछ दोस्त आए हुए थे। दोपहर में खाना खाकर वह गांव में निकला था। तीन बजे पिता को पता चला कि अजीत 15 किमी दूर शिवकुमार दाहिया के उड़द वाले खेत में पड़ा है।
दाहिने जांघ में मिला चोट का निशान
अजीत कुमार चौधरी के दाहिन जांघ के पास चोट के निशान मिले हैं। खितौला टीआई जगोतिन मसराम के मुताबिक घाव देखने से प्रतीत हो रहा था कि जैसे किसी ने चाकू से वार किया हो। आशंका व्यक्त की जा रही है कि जांघ की मुख्य नस कटने से अधिक रक्स्राव होने के बाद अजीत कुमार की मौत हो गई होगी। इसके बाद शव को वहां फेंका गया होगा।
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस, बड़ी संख्या में एकत्र ग्रामीण।
करीबी दोस्तों से पूछताछ
खितौला पुलिस की सूचना पर मौके पर एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एएसपी शिवेश सिंह बघेल, एफएसएल की टीम भी पहुंची। इसके बाद शव को पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में युवक के कुछ करीबी दोस्तों को पूछताछ के लिए उठाया है। उससे मिलने कुछ दोस्त भी गांव में पहुंचे थे। उनसे भी पूछताछ जारी है। टीआई के मुताबिक अभी मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद कुछ स्पष्ट होगा।