हमलवार बोले- हमारे घर में गमी हुई है और तुम दूल्हा बनकर खुशियां मना रहे हो; दूल्हे को रोका और लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा

Posted By: Himmat Jaithwar
5/25/2021

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक दूल्हे को घोड़े से उतार कर पीटने का मामला सामने आया है। दूल्हा घोड़े पर चढ़कर बारात जाने से पहले अपने कुल देवताओं की पूजा के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और कहा- हमारे परिवार में गमी हुई है और तुम खुशी मना रहे हो। दूल्हे को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा गया। विवाद के बाद दूल्हा बारात लेकर ससुराल जाने की बजाय पुलिस थाने पहुंच गया। जहां मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

घटना सागर जिले की रहली थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा गांव की है। बलराम पुत्र गोकुल पटेल निवासी रामपुरा की 24 मई को शादी थी। सोमवार शाम वह बारात जाने के पहले घोड़े पर बैठकर गांव में स्थित कुल देवताओं के मंदिर में पूजा करने जा रहा था। दूल्हा घोड़े पर बैठकर ग्राम की उस गली से निकल रहा था, जिसमें एक परिवार में गमी हुई थी।

इसी दौरान कुछ युवक मौके पर आए और दूल्हे को रोक लिया। युवकों ने दूल्हे से कहा हमारे घर में गमी हुई है और तुम दूल्हा बनकर खुशियां मना रहे हो। इसी बात पर दूल्हा और युवकों के बीच कहासुनी शुरू हुई। मामला इतना बढ़ा कि युवकों ने दूल्हे को घोड़े से नीचे उतारकर जमकर मारपीट की। लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा। विवाद होते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामला शांत कराया।

इसके बाद दूल्हा बारात लेकर ससुराल जाने की बजाय मामले की शिकायत करने रहली थाने पहुंचा। रहली थाने में दूल्हे बलराम पटेल की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले चंदन यादव, मुकेश यादव, रानू यादव समेत चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही मामले में प्रकरण दर्ज कर दूल्हे की एमएलसी कराई है। प्रकरण दर्ज होने के बाद दूल्हा बलराम बारात लेकर दुल्हन लेने के लिए रवाना हुआ।

रहली थाना के एसआई बीके यादव ने बताया दूल्हा बलराम पटेल गांव में घोड़े पर बैठकर पूजा करने जा रहा था। तभी कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट की है। बलराम की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।



Log In Your Account