​​​​​​​शाजापुर की ADM मंजूषा ने दुकानदार को थप्पड़ जड़ा, पुलिस जवानों ने दुकान में घुसकर लाठी से की पिटाई

Posted By: Himmat Jaithwar
5/25/2021

शाहजापुर। छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश में भी एक थप्पड़बाज अफसर का वीडियो सामने आया है। शाजापुर की अपर कलेक्टर (ADM) मंजूषा विक्रांत राय ने लॉकडाउन में दुकान खुली रखने पर एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया। ADM के बाद पुलिस ने भी उसकी लाठी से पिटाई कर दी। इस दौरान आसपास के लोगों ने थप्पड़ मारने का VIDEO बना लिया।

अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के डीएम रणबीर शर्मा ने लॉकडाउन में बाहर निकले युवक को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद वहां के सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें हटा दिया था।

पुलिस ने डंडा मारकर बाहर निकाला
कोरोना के संक्रमण की वजह से जिले में लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन दुकानदार मान नहीं रहे हैं। एबी रोड पर चेकिंग के लिए अपने अमले के साथ ADM मंजूषा विक्रांत राय निकली थीं। इसी दौरान दुकानदार अब्दुल हफीज की जूते-चप्पल की दुकान खुली मिल गई। पुलिस जवान दुकान में अंदर घुस गए और उसे डंडा मारकर बाहर निकाला।

इसी दौरान ADM ने भी अब्दुल को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी भी इस दुकानदार को पाइप और लट्ठ दिखाते रहे। वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना के बाद से दुकानदार डरा हुआ है। वह खुद को घर में बंद कर लिया है।

अधिकारियों ने कई दुकानें सील की

ADM मंजूषा विक्रांत राय, SDM एसएल सोलंकी, SDOP दीपा डोडवे अपनी अपनी टीम के साथ मैदान में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने उतरे थे। इस दौरान सबसे पहले एबी रोड स्थित एक किराना दुकान पर व्यापार होते दिखाई देने पर अधिकारियों ने उसे सील कर दिया। यहां दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियों को भी जब्त किया। किराना दुकान के सामने स्थिति ट्यूब टायर की दुकान पर लगी भीड़ देख उसे भी सील कर दिया गया। अधिकारियों की टीम ने ट्रैफिक पाइंट पर बिना काम से घूम रहे लोगों को पकड़ा। ऐसे करीब 20 से ज्यादा लोगों को अस्थायी जेल भेजा गया। इसी दौरान यह घटना हुई।

वहीं, महूपुरा क्षेत्र में एक भाजपा नेता ने अफसरों से बहस शुरू की तो उसकी बंद दुकान को ADM ने सील कर दिया, वहीं दूसरी और जिस दुकान में डायल 100 के पहियों में पुलिसकर्मी हवा डलवा रहे थे, उसके संचालक सहित शहर की ऐसी 6 दुकानों पर कार्रवाई की गई।

शाम को नपा अमले ने हाथ ठेले वालों को पाइप और लट्‌ठ से पीटा था
तहसीलदार राजाराम करजरे की टीम के साथ हाथ ठेला लगाने वाले व्यापारियों की हुज्जत हो गई। व्यापारियों ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उन्हें नपा अमले ने पाइप और लट्ठ से पीटते हुए छीना झपटी की है।



Log In Your Account