इंदौर। जासूसी के शक में महू में अपने घर में नजरबंद दोनों बहनों से पूछताछ चल रही है। सूत्रों की मानें तो आईएसआई एजेंट के जाल में फंसी हिना और यास्मीन अब तक 2000 से अधिक मैसेज और फोटो पाकिस्तान भेज चुकी हैं। युवतियों से पाकिस्तान के दिलावर ने भी फोटो मंगवाए थे। युवतियों ने पूछताछ में दिलावर से संपर्क करना भी बताया है।
बताते हैं कि दो दिनों से कुछ अफसर उनके घर पूछताछ करने पहुंचे तो बहनों ने हंगामा किया। वहीं पुलिस की एक टीम युवतियों के जीजा और उसके बेटे को पूछताछ के लिए इंदौर ऑफिस लेकर आई। बता दें कि आईबी की सूचना के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले गवली पलासिया में रहने वाले सेना से रिटायर्ड नायक की बेटियों यास्मीन, हिना को उनके घर में नजरबंद किया था। उनकी बड़ी बहन कौसर, जीजा और बहन का बेटा भी घर में थे।
सूत्रों के मुताबिक हिना और यास्मीन अब तक डेढ़ वर्ष से पाकिस्तानियों के संपर्क में थीं। यास्मीन ने यह भी स्वीकार किया कि वह शादी करना चाहती थी और इसी संबंध में बातचीत कर रही थी। यास्मीन ने पाकिस्तान जाने के लिए भी हां कर दी थी। दोनों बहनों ने सभी डाटा डिलीट कर दिया था। डिलीट डाटा को रिकवर किया जा रहा है।
पाकिस्तान के मिले आठ नंबर की छानबीन में एजेंसियों को यह अहम जानकारी मिली है कि यास्मीन पाक आर्मी और आईएसआई के लिए चलाने वाले कॉल सेंटर के युवकों से बात करती थीं। शक है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी नए तरीके से पाकिस्तान के कॉल सेंटर से भारत में बैठी महिलाओं को शादी व अन्य तरीके से अपने जाल में फंसाती है।
गोपनीय रिपोर्ट भेजी गृह मंत्रालय
सूत्रों की मानें तो ऑपरेशन आईबी की सूचना पर किया गया था। सूचना लीक हो जाने से आईबी के अफसर नाराज हैं। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की एक गोपनीय रिपोर्ट गृह मंत्रालय भी भेजी है। रिपोर्ट में युवतियों की जानकारी मोबाइल नंबर बैंक खाते आईडी सहित पाकिस्तान की सारी जानकारी भी भेजी गई है।
पूछताछ पर हंगामा करती हैं
रात को पुलिस के कुछ अफसर युवतियों से पूछताछ करने उनके घर पहुंचे थे। बताते हैं कि उनके पहुंचते ही बहनों ने हंगामा कर दिया जैसे-तैसे स्टाफ की महिला टीम ने उनको काबू में किया।