लगातार दूसरे दिन 600 से कम आए नए मामले, 978 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, अब 8678 एक्टिव केस

Posted By: Himmat Jaithwar
5/24/2021

भोपाल। मध्यप्रदेश के साथ ही राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है। पिछले दो दिनों से लगातार 600 से कम केस आ रहे हैं। रविवार को भोपाल में 572 नए केस सामने आए। वहीं, 978 मरीज ठीक हुए है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 3 कोरोना मरीज की मौत हुई है। वहीं, अब भोपाल में 8678 एक्टिव केस है। मौत के आकड़े भी कम हो रहे है।

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को 7561 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसमें 572 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही भोपाल में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 18 हजार 279 पहुंच गया है। 978 मरीज ठीक हुए है, जिसके साथ ही ठीक होने वालों मरीजों की संख्या 1 लाख 8 हजार 692 पहुंच गई है। कोरोना के कारण अब तक 912 लोगों की जान जा चुकी है। अभी भोपाल में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 8678 हैं।

कोरोना प्रोटोकॉल से 25 शव का अंतिम संस्कार
रविवार को भदभदा विश्राम घाट में 25 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से 22 कोरोना शव और 3 सामान्य शव थे। इन 25 शवों में भोपाल के 8 और बाहर के जिलों के 14 थे। 47 दिनों बाद इतने कम शव भदभदा विश्राम घाट आए है।

अब चार कलर जोन बना करेंगे मॉनिटरिंग
पाल में वार्ड स्तर पर मॉनिटरिंग करने की योजना बनाई गई है। इसमें एरिया को चार कलर जोन में बांटा जाएगा। 20 से अधिक संक्रमितों की संख्या इलाके को रेड जोन, 10 से 20 के बीच संक्रमित की संख्या वाले इलाके को ऑरेंज जोन, 5 से 10 संक्रमितों की संख्या वाले इलाके को यलो जोन और 5 से कम संक्रमितों की संख्या वाले इलाके को ग्रीन जोन बनाया जाएगा। इन जोन में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग और मॉनिटरिंग पर जोर दिया जाएगा।

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी मॉनिटरिंग
वार्डों की मॉनिटरिंग करने के लिए एसडीएम, सीएसपी और नगर निगम अपर आयुक्त की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी अपने एरिया के वार्डों की मॉनिटरिंग करेगी। यह कमेटी संक्रमण को कम करने के उपायों और क्रियान्वयन को लेकर निर्णय लेगी। थाना का बीट इंचार्ज अपने एरिया के संक्रमितों के फिजिकली मॉनीटरिंग सुनिश्चित करेंगे। भोपाल में अभी करीब 5 हजार के आसपास संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।



Log In Your Account