इंदौर पुलिस को ठोस सबूत की तलाश; हवाला से लेन-देन का शक, डिलिट किया मोबाइल डेटा रिकवर करेंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
5/24/2021

महू। महू की कथित जासूस बहनों के खिलाफ इंदौर पुलिस अब तक कोई ठोस सबूत नहीं जुटा सकी है। दोनों बहनों ने न केवल अपने मोबाइल फॉमेट करवा लिए थे बल्कि बैंक खातों में भी कोई खास लेन-देन नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस को शक है कि हवाला के माध्यम से लेन-देन हुआ होगा। मोबाइल फॉर्मेट किए जाने को लेकर पुलिस जांच कर रही है। सेना के रिटायर्ड नायक की इन दोनों बेटियों के अलावा एक बहन और मां की गतिविधियों को भी पुलिस खंगाल रही है।

महू के लक्ष्मी विहार स्थित गवली पलासिया में रहने वाली हिना और यासीम रिटायर्ड नायक चांद खां की दूसरी पत्नी आयशा की बेटियां हैं। पहली पत्नी खतीजा के निधन के बाद चांद खां ने दूसरा निकाह किया था। चांद खां का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। दोनों बहन सैनिक विज्ञान कर रही थी और हिंदी साहित्य में MA भी कर रही थी। पुलिस उस प्रोफेसर की भी जांच कर रही है जो कि हिना और यासमीन के संपर्क में था।

सूत्रों की मानें तो यासमीन, हिना और इनकी बड़ी बहन गोसार और मां आयशा के बैंक खातों की जानकारी निकाली जा रही है। हालांकि उतना लेन-देन नहीं मिला है जितना उनकी आमदनी है। पुलिस अब हवाला के लेन-देन की जानकारी जुटा रही है।

डाटा रिकवर नहीं हुआ तो हैदराबाद लैब भेजेंगे

सूत्रों के अनुसार अब भोपाल साइबर सेल के पास ऐसी सभी मशीनें मौजूद हैं, जिनकी सहायता से मोबाइल या लैपटॉप का डिलीट किया गया डाटा रिकवर किया जा सके। दोनों के मोबाइल का डाटा रिकवर करने के लिए अब जल्द मोबाइल को हैदराबाद लैब भेजे जाने की सूचना है। क्योंकि युवतियां सोशल मीडिया के माध्यम से कॉलिंग करती थीं।

स्वास्थकर्मी बनकर की रैकी

सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी को लंबे समय से दोनों बहनों पर शक था। इस कारण से वह इनके घर के आसपास स्वास्थ्य कर्मी बनकर रेकी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों बहनों को उनके घर में नजरबंद कर रखा है और बाहर आईबी और पुलिसकर्मी तैनात हैं।

फेसबुक आईडी डिलीट करने से गहराया शक

5 दिनों में जो सबसे अहम बिंदु निकल कर आया है, वह यह है कि दोनों बहनों ने अपना फेसबुक आईडी क्यों डिलीट कर दिया था, क्योंकि अमूमन कोई भी व्यक्ति को यदि किसी से बात नहीं करनी होती है तो वह उसे ब्लॉक कर देता है। फेसबुक आईडी डिलीट करना और व्हाट्सएप चैटिंग व मोबाइल में जिस माध्यम से दोनों बहनों ने चैटिंग और फोन पर बात की थी वह सभी मोबाइल में डिलीट मिले। जिस दिन आईबी इंटेलिजेंस ने यह लीड इंदौर पुलिस को दी थी, उसके कुछ ही समय पहले दोनों ने अपने मोबाइल को फॉर्मेट किया था।



Log In Your Account