ड्यूटी डॉक्टर बोले- रेफर पर्चा न हो तो वापस ले जाओ मरीज; 20 मिनट तक खड़ी रही इमरजेंसी एम्बुलेंस

Posted By: Himmat Jaithwar
5/23/2021

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 23 मई रविवार को होशंगाबाद दौरे पर आ रहे हैं। दौरे से ठीक 12 घंटे पहले उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र बुधनी के रेहटी गांव से रेफर मरीज को होशंगाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती करने में आनाकानी हुई। ऑन ड्यूटी डॉक्टर प्रवीण शर्मा एंबुलेंस स्टाॅफ को यह कहते नजर आए कि पर्चा न मिले तो मरीज को वापस ले जाएं। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद ओपीडी की नई पर्ची बनाकर मरीज काे रात 11.25 बजे भर्ती कर इलाज किया गया। इस बीच रेहटी से आई इमरजेंसी सेवा 108 एंबुलेंस करीब 20 मिनट तक जिला अस्पताल में खड़ी रही।

रेहटी से आई एम्बुलेंस 20 मिनट खड़ी रही।
रेहटी से आई एम्बुलेंस 20 मिनट खड़ी रही।

108 एंबुलेंस के ईएमटी ने बताया रेहटी सीएससी से मरीज राकेश कीर को रेफर किया। रेहटी से रेफर पर्चा लाना भूल गए थे। रात 11.05 बजे होशंगाबाद जिला अस्पताल मरीज को लेकर आए। यहां ड्यूटी डॉक्टर बोले कि पर्चा दिखाओ। पर्चा नहीं लाना बताया तो डॉक्टर बोले कि पर्चा नहीं है तो मरीज वापस लेकर जाओ और पर्चा लेकर आओ। एंबुलेंस के ईएमटी, पॉयलेट और डॉक्टर, अस्पताल कर्मी के बीच मरीज को भर्ती करने और पर्चा को लेकर बातचीत हुई। आखिर में नई ओपीडी पर्ची के माध्यम से मरीज को भर्ती किया गया।

मामले में डाॅक्टर प्रवीण शर्मा का कहना रहा कि मरीज को जहां से रेफर किया है। वहां क्या उपचार व कौन सी दवा दी। ताकि वैसा इलाज हम यहां कर सकें। इसलिए पर्चा मांग रहा था। एंबुलेंस से मरीज को वापस भेजने के सवाल का जवाब नहीं दिया।



Log In Your Account