प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिविटी रेट घटकर 5% के करीब रह गया है। इसका मतलब है कि करोना अब नियंत्रण में है। इसे देखते हुए सरकार 1 जून से मध्य प्रदेश में अनलॉक करना चाहती है। वो भी इस तरह कि फिर से संक्रमण न फैलने पाए। अगले 10 दिन के बाद सरकार ने विशेष रणनीति तैयार की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ हम लंबा युद्ध लड़ रहे हैं। अगले 10 दिन में सख्ती कर पॉजिटिविटी रेट जीरो पर ला सकते हैं।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि अब शहरों में वार्डों को रेड, येलो और ग्रीन जोन में बांटा जाएगा, ताकि पता चल सके कि किस इलाके में संक्रमित बचे हैं। जहां ज्यादा संक्रमित हैं उसे रेड जोन, जहां 2-4 केस हैं, उसे येलो और जहां एक भी संक्रमित नहीं है, उसे ग्रीन जोन में रखा जाएगा। इसके बाद टेस्टिंग और ट्रेसिंग कर कोरोना को समाप्त किया जा सके। इसके साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाकर मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी अफसरों के साथ ही जनप्रतिनिधियों की भी होगी। क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप इस पर निगरानी रखेगा। समय पर इलाज से कोरोना से मुक्ति में भी मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कर्फ्यू के संबंध में शनिवार देर शाम अपने निवास पर बैठक की थी। इसमें डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान व अपर मुख्य सचिव गृह डाॅ. राजेश राजौरा व सीएम सचिवालय के अफसर मौजूद रहे। बताया जाता है कि अफसरों ने मुख्यमंत्री को सोमवार से कर्फ्यू में कुछ राहत देने के सुझाव दिए थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम करोना की जंग जीतने की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में फिलहाल छूट देना उचित नहीं होगा।
कोविड केयर सेंटर चलते रहेंगे
मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में कुल 320 कोविड केयर सेंटर चल रहे हैं। कोरोना की समीक्षा बैठक में तय किया गया है कि कोविड की तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखकर हर जिले में यह सेंटर चालू रहेंगे।
प्रदेश को अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना बहुरूपिया है। अत: इसे नियंत्रित देखकर निश्चिंत नहीं बैठा जा सकता। संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश में अनंतकाल तक बंद भी नहीं रखा जा सकता। प्रदेश के कुछ जिलों में सिंगल डिजिट में केस आ रहे हैं, जबकि कई जिलों में केसों संख्या अभी भी अधिक है। ऐसे में एरिया पर फरणनीति बनाना होगी।
टेस्टिंग जारी रहेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस हो, वहां टेस्टिंग जारी रहे। इसके लिए सघन गतिविधियां संचालित की जाएं। कुछ जिलों में मोबाइल टेस्टिंग व्यवस्था की गई है। इसका अनुसरण अन्य जिले भी कर सकते हैं।
25 मई से किल-कोरोना अभियान पार्ट-4 शुरू होगा
किल-कोरोना अभियान जारी रखा जाए। 24 मई को तीसरा अभियान पूरा होगा। इसके साथ ही 25 मई से चौथा किल-कोरोना अभियान आरंभ किया जाएगा। सर्दी, खांसी, जुकाम से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति की पहचान कर उसे तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी।
ऑक्सीजन की खपत घटी
मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर राहत की बात है। कोरोना के मरीज घटने से ऑक्सीजन की डिमांड भी तेजी से कम हो रही है। अभी ऑक्सीजन बोकारो, जामनगर से आ रही है।