यूपी में सीलिंग का आदेश आते ही उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, दुकानों पर आपाधापी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/8/2020

कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. बुधवार को सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई लंबी है. इस बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भी बड़ा फैसला किया है.

राज्य में आज रात 12 बजे से 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को सील कर दिया जाएगा. इन इलाकों में किसी भी तरह के काम के लिए लोगों को बाहर निकलने की मनाही होगी. बेहद जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए भी सिर्फ होम डिलीवरी होगी. बता दें कि नोएडा में 12 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं.

योगी सरकार के इस फैसले के बाद नोएडा में लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. लोग जरूरी सामान की खरीदारी के लिए बाजारों में आ गए. इस दौरान रिटेल स्टोर के साथ मर्चेंट शॉप पर भीड़ जुट गई और सामानों की खरीदारी के लिए आपाधापी होने लगी.



Log In Your Account