धार: पूरे विश्व में कोरोना वायरस से करोड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं. सालभर से डॉक्टर मरीजों का इलाज करने में लगे हैं, तो वहीं लाखों तो घर पर डॉक्टरों के मार्गदर्शन में ठीक हो रहे हैं. जबकि अधिकांश मरीजों को अस्पताल में डॉक्टर अपनी निगरानी में स्वस्थ करने में जुटे हैं. यहां तक बीमारी का सटीक इलाज ढूंढा जा रहा है.
इस महामारी में डॉक्टर भगवान बनकर आए हैं. इसी उद्देश्य से धार जिले के बदनावर में पेटलावद रोड स्थित दुर्गा धाम मंदिर में आज दुर्गा माता का विशेष श्रृंगार किया गया. माँ दुर्गा को डॉक्टर के रूप में श्रृंगारित किया गया. यहां दुर्गा माता को डॉक्टर बनाया है, जिसमें डॉक्टरों का एप्रिन पहनाया है. साथ ही कानों में स्टेथोस्कोप लगाया है. जबकि हाथों में इंजेक्शन, कोविड वैक्सीन व आक्सीजन थमाई गई है. प्रतिमा पर जीवन रक्षक दवाइयों व विक्स भी लगाई गई है.
योद्धाओं को सम्मान देने के लिए श्रृंगार
मंदिर के पंडित मनीष राठौड़ बताते हैं कि महामारी से कई परिवार उजड़ चुके हैं. ऐसे में हम अब भगवान के भरोसे ही है. कोरोना वैक्सीन लगवाने व कोरोनाकॉल में सेवा दे रहे डॉक्टरों, स्टाफ नर्सो व अन्य कोरोना यौद्धाओं को सम्मान देने के संदेश के लिए माता रानी का डॉक्टर के रूप में श्रृंगार किया गया है.