CM शिवराज ने इंदौर में कोरोना नियमों का पालन बताकर मीडिया से बनाई दूरी, अगले ही दिन MP बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कर डाली प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted By: Himmat Jaithwar
5/22/2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोराेना की समीक्षा को लेकर गुरुवार को इंदौर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने कोरोना नियमों को हलावा देकर मीडिया से दूरी बना ली। उन्होंने सरकारी तरीके से अपनी बात मीडिया तक पहुंचाई, लेकिन उसके अगले ही दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डाली। उन्होंने मीडिया से बिना दूरी बनाए, कांग्रेस नेता उमंग सिंघार और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भी कोरोना काल में मीडिया से बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनके पास हनीट्रैन कांड की पेन ड्राइव थी तो फिर उस समय उसे सर्वजनिक क्यों नहीं किया। सीएम थे तो उन्हें अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना था। वे अब सीधे तौर पर ब्लैकमेल कर रहे हैं।

वीडी शर्मा ने कहा कि मुझे बड़ा कष्ट है कि जो इस प्रदेश के CM रहे चुके हैं। वे दुनिया के भीतर इंडिया कोविड के नाम से जो शब्द इस्तेमाल किया, वह बहुत ही आपत्तिजनक है। ऐसे बयान से देश विराेधी ताकतों को बल मिलता है। यह देश को बदनाम करने की साजिश है। चाइना का वायरस कहने में कमलनाथ जी को कष्ट होता है। अपने देश के साथ बड़ा अपराध किया है। मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेसियों ने कौन- कौन सी इस कोविड काल में सेवा की। कोविड के समय आप सीएम थे। उस समय एक पीपीई किट नहीं थी। मध्यप्रदेश में एक बैठक नहीं की। आप इंदौर में आईफा अवार्ड के लिए बैठक कर रहे थे।



Log In Your Account