भोपाल सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया की फोटो शेयर कर सीएम ने बताया था कोरोना वाॅरियर, अब 7 दिन के अंदर ट्रांसफर

Posted By: Himmat Jaithwar
4/8/2020

भोपाल. अपनी एक फोटो से सोशल मीडिया में चर्चा में आए भोपाल सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया को सरकार ने हटा दिया है। उनकी जगह सीहोर के सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. डेहरिया को सीहोर भेजा गया। ये वही डॉ. सुधीर डेहरिया हैं, जिनकी फोटो शिवराज सिंह ने अपने ट्वीटर पर शेयर कर उन्हें कोरोना वॉरियर बताया था और कहा था- हमें आप गर्व है। लेकिन, अब 7 दिन के अंदर उनका ट्रांसफर कर दिया गया। हालांकि इससे पहले 26 मार्च को भी डॉ. डेहरिया का ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ था, लेकिन उसी दिन देर रात आदेश स्थगित कर दिया गया था। 

भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या का लगातार बढ़ना और इसमें सबसे ज्यादा संक्रमण डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ में होना डॉ. डेहरिया के ट्रांसफर का कारण माना जा रहा है। अब तक भोपाल में 92 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं, इनमें 40 से ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के अफसर-कर्मचारी हैं। 

मुख्यमंत्री शिवराज का ट्वीट, जो वायरल हुआ था 

26 मार्च को कुछ ही घंटे में ट्रांसफर रुक गया था 
26 मार्च को डॉ. सुधीर डेहरिया की जगह डॉ. सुधीर जैसानी को नया सीएमएचओ बनाया गया था, लेकिन शाम तक आदेश वापस ले लिया गया और फिर से डॉ. डेहरिया को ही सीएमएचओ बनाने का ऑर्डर जारी किया गया। इसके बाद 31 मार्च को डॉ. डेहरिया की तस्वीर वायरल हुई, इसमें वह घर के बाहर दूर बैठकर परिजन से मिल रहे हैं और उनका परिवार घर की चौखट पर खड़ा उन्हें निहार रहा है। इस तस्वीर को शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए डॉ. डेहरिया को कोरोना वाॅरियर बताया। कहा- हमें आप पर गर्व है। इस फोटो को करीब 9 हजार बार रीट्वीट और 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था। 

डॉ. सुधीर डेहरिया का ट्रांसफर आर्डर। 



Log In Your Account