रतलाम। रतलाम में ई पास व्यवस्था लागू होने के पहले ही शहर के बाजारों में दुकानदार और लोग लापरवाही करते नजर आ रहे हैं। रतलाम शहर के धान मंडी ,माणक चौक और राम मंदिर क्षेत्रों में लोग किराना सामग्री खरीदने के लिए भीड़ लगाते नजर आ रहे हैं। रतलाम के धान मंडी क्षेत्र में कई दुकान और गोडाउन पर लोग किराना सामग्री खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। जिससे इस क्षेत्र में सामान्य दिनों जैसा नजारा दिखाई दे रहा है।
दरअसल जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने आम जनता से 10 दिनों तक सख्त लॉकडाउन का पालन करने और घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी। इसके लिए नई ई पास व्यवस्था भी रतलाम में लागू की गई थी। जिसके तहत आवश्यक कार्य होने पर लोग ई पास बनवाकर ही घरों से बाहर निकल पाएंगे। केवल मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर से सभी कार्यों के लिए ई पास की व्यवस्था 22 मई से लागू की जानी है, लेकिन ई पास व्यवस्था लागू होने से पहले ही लोग लॉकडाउन तोड़कर किराना सामग्री खरीदने के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं।
आवश्यक कार्य होने पर ऐसे बनवा सकते हैं ई पास
रतलाम में आवश्यक कार्य होने पर घर से बाहर निकलने के लिए आम लोग जिला प्रशासन द्वारा जारी वेब लिंक http://www.ratlamepass.in पर 21 मई की दोपहर 3:00 बजे से ई पास के लिए आवेदन कर सकेंगे। जहां से उन्हें 4 घंटे की समय सीमा में ई पास प्राप्त हो जाएगा। किसी प्रकार की समस्या आने पर जिला लोक सेवा प्रबंधक अंकित बघेल के मोबाइल नंबर 7879824547 पर संपर्क किया जा सकता है। 22 मई से बिना ई पास के बाहर निकलने वाले लोगों पर धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बहरहाल सख्त लॉकडाउन के पालन के लिए ई पास व्यवस्था लागू होने के पहले ही लोग लापरवाही करते नजर आ रहे हैं। जिनके सामने पुलिस और प्रशासन भी बेबस नजर आ रहे हैं।