भोपाल। मध्य प्रदेश में खासतौर से भोपाल और इंदौर में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस बात को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चिंतित हैं। भोपाल व इंदौर में लगातार बढ़ते कोरोना पीड़ितों की वजह खुले तौर से तब्लीगी जमातियों को मानते हैं और कहते हैं कि जमाती गुपचुप तरीके से प्रदेश में और कई शहरों की मस्जिदों में जाकर रुक गए। उनकी तलाशी में ही संक्रमण तेजी से बढ़ गया।
सीएम शिवराज सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय मिश्र और धनंजय प्रताप सिंह के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि भोपाल में तो हालात बेहतर थे। तब्लीगी जमात के जो लोग आए, उस कारण संख्या बढ़ी। पहले पुलिस ने जमात के लोगों से पूछताछ की तो वे संक्रमित हो गए। फिर यही जमात के लोग इधर-उधर गए तो और फैलाव हो गया। सिरोंज में जमात का एक व्यक्ति चला गया और नागदा में भी इंदौर के एक संक्रमित व्यक्ति के कारण लोग कोरोना के संपर्क में आ गए। दुर्भाग्य से हमारे स्वास्थ्य विभाग के संचालनालय के अफसर भी इसकी चपेट में आ गए।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जमात के लोगों ने संक्रमित होने के बाद भी खुद को छिपाए रखा और वे जहां-जहां रहे उस दौरान अन्य लोगों को भी संक्रमित करते रहे। जब हमें दिल्ली से प्रदेश में जमातियों के आने की जानकारी मिली तो तलाश शुरू हुई और इस दौरान संक्रमित जमातियों की बढ़ी संख्या तेजी से सामने आई, लेकिन उनसे हमारे अधिकारी भी संक्रमित हो गए। जमातियों के आने और उनके यहां ठहरने की जानकारी छिपाने समेत अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है। दोषियों पर निश्चित कड़ी कार्रवाई होगी।