कोरोना कर्फ्यू में खोला सुपर मार्केट, CSP के आते ही ग्राहकों को छुपाया चेंजिंग रूम में, पुलिस ने लगाया पांच हजार का अर्थदंड

Posted By: Himmat Jaithwar
5/19/2021

भिंड। शहर के भारौली रोड पर चोरी छिपे सुपर मार्केट (मार्ट) को खोलकर बिक्री की जा रही थी। यह जानकारी पुलिस को लगी। जब पुलिस ने देखा तो शटर बंद थी लेकिन ताले खुले हुए थे। पुलिस शटर उठाकर अंदर पहुंची एक दर्जन से अधिक ग्राहक मौजूद थे। पुलिस ने मार्ट पर कार्रवाई करते हुए पांच हजार का जुर्माना लगाया।

सीएसपी आनंद राय को सूचना मिली कि भारौली तिराहे पर सुपर मार्केट तुषार मेगा मार्ट खुला हुआ है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ियां आती देख तुषार मेगा मार्ट के गार्ड ने शटर गिरा दी। सीएसपी सहित जब अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शटर बंद देखा लेकिन ताले खुले हुए थे। ताला खुला देख पुलिस समझ गई कि मार्ट खुला है। पुलिस ने शटर उठाई तो अंदर लाइट चालू थीं। इसके अलावा मार्ट में कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस ने जब कर्मचारियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मार्ट का माल आया था उसे लगा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग सामान नहीं बेच रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने जब पड़ताल की तो यह कर्मचारी पुलिस के सामने झूठ ज्यादा देर तक छिपा नहीं पाए।

इन कर्मचारियों ने मार्ट के अंदर बनी केबिन व चेजिंग रूमों को देखा तो वहां महिला-पुरूष सहित एक दर्जन से ज्यादा ग्राहक मौजूद थे। इन ग्राहकों को पुलिस आने की जानकारी लगते ही मार्ट के कर्मचारियों ने केबिन व चेजिंग रूम में छिपा दिया था। इसके बाद सीएसपी राय ने मार्ट संचालक पर पांच हजार का जुर्माना लगाया। बताया जाता है कि अब तक भिंड शहर का सबसे बड़ा जुर्माना पुलिस ने लगाया।

मार्ट के चेजिंग रूम से निकलती लड़कियां।
मार्ट के चेजिंग रूम से निकलती लड़कियां।



Log In Your Account