रतलाम ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम दौरा निरस्त हो गया है। वे अब उज्जैन से ही वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा अचानक निरस्त हो गया है। वे आज (बुधवार) को दोपहर में रतलाम आने वाले थे। एसपी तिवारी के अनुसार अब वे उज्जैन पहुंच कर वहां से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रतलाम के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को संबोधित करेंगे।