15 दिन में 18+ के 9.10 लाख लोगों को टीका लगाने का टारगेट; स्टॉक में 4.12 लाख डोज, 31 मई तक कोविशील्ड के 4.24 लाख डोज मिलेंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
5/17/2021

मध्यप्रदेश में 18 से 44 साल तक के लाेगों को कोरोना का टीका लगाने का अभियान आज 17 मई से शुरू हो रहा है। सरकार ने 31 मई तक 9.10 लाख लोगों को वैक्सीनेशन का टारगेट रखा है। पिछले 10 दिनों में इस आयु वर्ग के 1 लाख 82 हजार 378 लोगों को ही पहला डोज लग पाया है, जबकि टारगेट 1 लाख 48 हजार डोज लगाने का था।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 18+ लोगों का 17 से 31 मई के बीच 9 दिन वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए हर दिन करीब 1 हजार से 1100 सेशन होंगे। पहले दिन सोमवार को 90 हजार लोगों को टीका लगाने का टारगेट है। इसके लिए प्रदेश के हर जिले में 900 सेशन किए जा रहे हैं।

इससे पहले 5 से 15 मई तक 1,480 सेशन हुए थे। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की उम्र तक के सभी लोगों को टीके लगाने के लिए कोविशील्ड के 4.76 करोड़ और कोवैक्सिन के 52. 25 लाख डोज के ऑर्डर दिए हैं।

4.12 लाख डोज स्टॉक में, कोवैक्सिन के सिर्फ 12 हजार
मध्यप्रदेश में इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन के 4.12 लाख डोज स्टॉक में हैं। इसमें से कोवैक्सिन के सिर्फ 12 हजार डोज हैं। 31 मई तक 4.24 लाख कोविशील्ड के डोज मध्य प्रदेश को मिलेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोवैक्सिन के डोज की आपूर्ति के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

वैक्सीन का एक भी डोज बेकार ना जाए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में किए जा रहे वैक्सीनेशन में सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन का एक भी डोज़ बेकार न हो। वेटिंग और ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन व वैक्सीनेशन की व्यवस्था भी की जाए।



Log In Your Account