पन्ना की रुंज नदी में तैरती लाशें देख भड़के कमलनाथ, बोले- गांवों में कोरोना जांच करवाओ शिवराज

Posted By: Himmat Jaithwar
5/12/2021

भोपाल: हाल ही में गंगा नदी में लाशों के सैलाब के बाद अब मंगलवार को मध्य प्रदेश की रुंज नदी में कुछ लाशें (deadbody) तैरती दिखीं तो पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया.  गांव वालों ने कहा कि नदी में दर्जनों लाशें हैं, कुछ पानी के ऊपर और अंदर न जाने कितनी. इसे लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, तो वहीं इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम महदेले ने भी ट्वीट किया है. 

कमलनाथ ने यह कहा गंभीर मामला

पन्ना की इस घटना पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शिवराज जी, अभी तक उत्तरप्रदेश और बिहार में गंगा नदी में बहते शवों की तस्वीरें हम देख रहे थे और अब मध्यप्रदेश में भी पन्ना ज़िले के नंदनपुर में रुंज नदी में शव बहनें की दर्दनाक तस्वीरे सामने आयी हैं ? यह बेहद गंभीर मामला है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो चली है. इस पूरे मामले की सरकार तत्काल जांच करवाये और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करे.

पूर्व कैबिनेट मंत्री का भी ट्वीट
भाजपा की पन्ना से नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम महदेले ने भी ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने पन्ना कलेक्टर और एसपी से बात कि जिसमें उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बिहर पुरवा नन्दन पुर रुंझ नदी में बहती हुई लाशों की शिनाख्त एवम जानकारी लेने के रवाना हो रहे हैं. कुसुम आगे लिखती है कि हो सकता है कि ये मौतें कोरोना से हुईं हो तो गांवो में भी कोरोना फ़ैलने का अंदेशा रहेगा.

3-4 दिन से तैर रहे शव
आपको बता दें कि ग्रामीणों का कहना था कि नदी में पिछले 3-4 दिन से शव तैर रहे हैं. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी ने सुध नहीं ली है. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन ही इस मामले में कोई कदम उठाए. हैरानी की बात ये है कि अभी तक प्रशासन की तरफ से मौके पर कोई नहीं पहुंचा था. बता दें कि रुंज नदी प्रमुख तौर पर पन्ना जिले में ही बहती है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये शव भी पन्ना जिले के ही हो सकते हैं. आशंका है कि ये शव कोरोना मरीजों के भी हो सकते हैं. फिलहाल इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी.



Log In Your Account