सबसे कम 8,970 नए केस और 84 मौतें; 6 दिन बाद नए मरीजों से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए, पॉजिटिविटी रेट 14% से कम पर आया

Posted By: Himmat Jaithwar
5/12/2021

मध्य प्रदेश के लिए अच्छी खबर है। अब संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में 8,970 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। ये पिछले 25 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं, 11 मई को 10,324 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 6 दिन बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा है, लेकिन कोरोनो से हो रही मौतों का आंकड़े में ज्यादा कमी नहीं आ रही।

प्रदेश में पिछले 14 घंटे में 84 लोगों की कोरोना से जान गई है। इसके साथ ही मौतों का कुल आंकड़ा 6,679 पहुंंच गया है। कोरोना से मई के 11 दिनों में 867 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि पॉजिटिविटी रेट लगातार कम होता जा रहा है। 11 मई को यह 14% हो गया है। जो 10 मई को घट कर 15% दर्ज किया गया था। जो मई के शुरुआत में 25% तक पहुंच गया था।

प्रदेश में एक्टिव केस 1,09,928 हुए
मध्य प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1,09,928 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1,597, भोपाल में 1,304, ग्वालियर में 492 और जबलपुर में 666 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 84 मौतें हुई। इसमें भोपाल और इंदौर में 5-5 और ग्वालियर व जबलपुर में 7-7 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई, जबकि छोटे शहर रायसेन में 6, रतलाम व बैतूल में 5-5 व कटनी में 4 मरीजों ने दम तोड़ा।

सरकार का फोकस रतलाम पर
सरकार का फोकस रतलाम में बढ़ रहे केस को लेकर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार देर शाम कोरोना की समीक्षा बैठक में इसको लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि कोरोना के नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाएं। अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने की जरुरत है, तो इस पर काम करें। बता दें कि रतलाम में पॉजिटिविटी रेट 26% से ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में यहां 5 मरीजों की मौत हुई है।



Log In Your Account