जबलपुर। बिना पर्ची प्रतिबंधित दवा बेचने पर गोरखपुर पुलिस ने एक दवा स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के यहां से 128 शीशी कफ सिरप जब्त किए। आरोपी के यहां दवा खरीदी का कोई दस्तावेज भी नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर टीआई सारिका पांडे और क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महानद्दा स्थित धर्मेंद्र मेडिकोज का संचालक बिना डॉक्टर की पर्ची के लोगों को प्रतिबंधित कफ सिरप बेच रहा है। सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। मौके पर दुकान संचालक रतन कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र कोहली मिला।
शास्त्रीब्रिज दवा बाजार से खरीद कर लाया था कफ सिरप
दुकान की तलाशी लेने पर दो कार्टूनों में प्रतिबंधित दवाएं 128 शीशी कफ सिरप मिला। जांच के दौरान वह इन दवाओं की खरीदी का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पूछताछ में बताया कि उक्त दवाएं उसने शास्त्रीब्रिज दवा बाजार में फेयर मेडिकल दुकान के मालिक से खरीद कर लाया था।
आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है
एक कार्टून में रखी प्रतिबंधित दवा 44 शीशी जिसमे Onrex Cough syrup लेख है, कीमती 5 हजार 280 रूपए की और दूसरे कार्टून मे 84 शीशी जिसमें SUPKOF OBSURGE लेख है, कीमती 8 हजार 232 रूपए की जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ गोरखपुर थाने में धारा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पूछताछ की जा रही है।