26 पैसे बढ़ने के साथ ही पेट्रोल के दाम 100.16 रुपए हुआ, आजादी के समय आलू के भाव पेट्रोल के बराबर 25 पैसे प्रति किलो थे, शकर 40 पैसे के भाव थी

Posted By: Himmat Jaithwar
5/12/2021

इंदौर। आखिरकार इंदाैर में पेट्राेल के दाम ने 100 पार कर दिया है। पांच राज्यों में चुनाव निपटते ही पेट्रोल के दाम में हाे रही लगातार बढ़ाेतरी बुधवार काे भी को जारी रही। रात में 26 पैसे की बढ़ोतरी हाेते ही इंदौर में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड 100.16 रु. पर जा पहुंचे। वहीं, डीजल 91.04 रु. हो गया। एक्ट्रा प्रीमियम की बात करें तो यह आंकड़ा अब 103.69 तक पहुंच गया है। नई दरें बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। आजादी के समय साल 1947 में पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर और मासिक कमाई 23 रुपए प्रति माह थी, यानी कमाई के अनुपात में पेट्रोल के भाव करीब एक फीसदी, वहीं अभी व्यक्ति की औसत कमाई 11 हजार रुपए है और पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर, यानी अभी भी कमाई और पेट्रोल के दाम का अनुपात एक फीसदी ही है।

आम आदमी की कमाई और पेट्रोल का अनुपात तब भी 1 फीसदी था, अब भी वही है
इसके पहले मंगलवार को इंदौर में पेट्रोल 99 रुपए 92 पैसे प्रति लीटर बिका। आजादी के समय पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर तो आलू 25 पैसे प्रति किलो थे। वहीं, शकर उस समय सबसे ज्यादा महंगी थी और 40 पैसे प्रति किलो भाव थे, लेकिन वर्तमान में आलू 20 रुपए तो शकर 40 रुपए किलो है, लेकिन पेट्रोल ने एेसी छलांग मारी की यह 100 के पार पहुंच गया। 10 रुपए का आंकड़ा पेट्रोल ने 1991 में पहली बार छुआ था। इसके बाद उसे 50 रुपए तक पहुंचने में 17 साल लगे। 2008 में पेट्रोल 50 रुपए लीटर था, लेकिन इसके बाद दाम दोगुना होने में 13 साल लगे। इन सबके बाद भी यदि व्यक्ति की औसत कमाई और पेट्रोल के भाव का अनुपात देखें तो यह एक फीसदी ही है।

12 दिन में बढ़ गए डेढ़ रुपए से ज्यादा
2 मई को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद से तेल के दाम में बढ़ोतरी शुरू हो गई थी। 4 मई को पेट्रोल में 18 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद लगातार 7 मई तक 20,26 और 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद तीन दिनों की राहत रही और फिर 10 मई को 27 पैसे का उछाल आया। इसके बाद लगातार दो दिन और इसमें बढ़ोतरी हुई। 11 मई को जहां इसमें 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई। वहीं, 12 मई को 26 पैसे बढ़ने के साथ ही आंकड़ा 100 को पार कर गया। हालांकि एक्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल तो लंबे समय से 100 के पार बना हुआ है। देखा जाए तो एक साल में पेट्रोल के दाम 23 रुपए से ज्यादा बढ़ गए। एक साल पहले पेट्रोल के दाम 77 रुपए लीटर थे।

पहले 10 रु. बढ़ने में 43 साल लगे, अब 1 साल में ही 10 रु, बढ़ गए

साल दाम
1947 27 पैसे प्रति लीटर
1991 10 रुपए प्रति लीटर
1995 20 रुपए प्रति लीटर
2002 30 रुपए प्रति लीटर
2005 40 रुपए प्रति लीटर
2008 50 रुपए प्रति लीटर
2011 60 रुपए प्रति लीटर
2012 70 रुपए प्रति लीटर
2018 80 रुपए प्रति लीटर
2020 90 रुपए प्रति लीटर
2021

100 रुपए प्रति लीटर

इंदौर का पहला पंप किबे कंपाउंड में था
इंदौर पेट्रोल डीलर्स कमेटी के पारस जैन बताते हैं कि पहला पंप किबे कंपाउंड में जेजे शर्मा का था। एक हाउन भाई का भी था, जीपीओ के पास मुन्नालाल का पंप था, बड़ा गणपति पर मेरे परिवार का पंजाब ऑटो मोबाइल पंप था। पहले मेरे यहां केवल डीजल ही बिकता था, जब 1985 में मैंने पेट्रोल बेचना शुरू किया तो कंपनी वालों ने पूछा कितना बेच लोगे? मैंने कहा रोज एक हजार लीटर तो वह हंस पड़े। तब मुश्किल से 400 लीटर प्रति दिन बिक्री होती थी, लेकिन 1990 के बाद से पेट्रोल की बिक्री तेजी से बढ़ी। पहले पेट्रोल-डीजल पर सब्सिडी थी, लेकिन बाद में यह हट गई और भारी टैक्स लगा दिए। आज पेट्रोल-डीजल की मूल कीमत से कहीं ज्यादा तो इस पर टैक्स लग रहा है।



Log In Your Account