जलकर सहित अन्य नगर निगम करो एवं बिजली बिलों की वसूली स्थगित की जाए-काश्यप

Posted By: Himmat Jaithwar
5/12/2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा बिना पेनल्टी के 15 से 30 जून तक भरने की छूट देने की माँग

रतलाम| शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने जलकर सहित अन्य नगर निगम करो तथा बिजली बिलों की वसूली स्थगित करने और अप्रेल-मई के बिल 15 से 30 जून तक बिना पेनल्टी के भरने की छूट देने की मांग की है| उन्होंने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा है|
विधायक श्री काश्यप के अनुसार जलकर सहित अन्य नगर निगम करो तथा बिजली बिलो के भुगतान की प्रक्रिया से अधिकांश निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवार जुड़े है| लाकडाउन के चलते कई परिवारों की अर्थ व्यवस्था भी प्रभावित हुई है| लगातार लॉकडाउन के चलते ऑफ़लाइन भुगतान हेतु आमजन का घर से निकलना संभव नही है| ऑन लाइन भुगतान व्यवस्था में भी सभी उपभोक्ता शामिल नहीं हो सकते है|  इसलिए आम उपभोक्ताओं को बिना किसी पेनल्टी के अप्रेल-मई माह के बकाया नगर निगम करो एवं बिजली बिल के भुगतान स्थगित कर 15 से 30 जून तक बिना पेनल्टी के भरने की छूट प्रदान की जाए| इससे आम जन को पूरा समय मिलेगा, बिल भरने वालों की लाइन नही लगेगी और कोरोना की तीसरी लहर से बचने में भी मदद मिलेगी |



Log In Your Account