मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में अलग-अलग हिस्सों में हल्की या मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया, विदर्भ के आसपास ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। इससे नॉर्थ साउथ में एक टर्फ लाइन बनी है, जिससे नमी आने से बादल छा रहे है।
उन्होंने बताया कि भोपाल में बुधवार तक बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बादल छाए रहेगे। वहीं, ग्वालियर, चंबल, सागर, शहडोल, जबलपुर, रीवा में अगले-दो से तीन दिन गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। शाह ने कहा, इस दौरान तेज हवा चलने के साथ ही बिजली भी गिर सकती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 14 मई को अरब सागर में लो प्रेशर सिस्टम बन रहा है। इससे भी नमी प्रदेश में आ सकती है।
पिछले 24 घंटे में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश दर्ज की गई। इसमें मलाजखंड में 26.6 एमएम, जबलपुर में 30.6 एमएम, सतना में 14.6 एमएम, रीवा में 12.0 एमएम, सीधी में 1.2 एमएम, टीकमगढ़ में 7.0 एमएम, नौगांव में 5.0 एमएम, दमोह में 3.0 एमएम, उमरिया में 1.8 एमएम, मंडला में 4.0 एमएम, सागर में 4.0 एमएम, गुना में 2.0 एमएम, खजुराहो में 0.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा ग्वालियर, भोपाल, दतिया और राजगढ़ में बंदाबांदी हुई।