भोपाल। भोपाल में एयरहोस्टेस की पढ़ाई कर रही 21 साल की छात्रा को सोशल मीडिया पर दोस्ती करना भारी पड़ गया। आरोपी ने खुद को इंजीनियर बताते हुए दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। करीब दो साल तक ज्यादती करने के बाद आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। आरोपी ने छात्रा को धमकाते हुए बोला जिससे शिकायत करना हो कर दो, लेकिन शादी नहीं करूंगा। पुलिस के पकड़ते ही आरोपी के तेवर ढीले पढ़ गए और वह माफी मांगने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने समेत अन्य धाराओं में FIR की है।
अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार जहांगीराबाद में रहने वाले 21 साल की युवती एयर होस्टेस बनन के लिए उसकी तैयारी कर रही है। उसने पुलिस को बताया की करीब 3 साल पहले उसकी पहचान सोशल मीडिया पर हफीज उर्फ जियान नाम के लड़के से पहचान हुई। उसने बताया कि वह इंजीनियर है। उसका एसी का काम है। वह दोस्ती करना चाहता। सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद उसने जियान को अपना फोन नंबर दे दिया। इससे उनके बीच बातचीत होने लगी।
पहली बार होटल में मिले
छात्रा ने बताया कि जियान ने उसे दो 3 जनवरी 2019 में उसे अशोका गार्डन इलाके के होटल स्मार्ट सिटी में मिलने बुलाया। वह होटल पहुंची तो जियान उसे एक कमरे में ले गया। यहां उसने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। अपनी बात रखने के लिए उसने आज उसे मिलने बुलाया है। इसके बाद उसने उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बोला कि वह जल्द ही शादी कर लेगा। वह किसी न किसी बहाने शादी की बात से टाल देता, लेकिन उनका मिलना जारी रहा। उसने फरवरी 2021 तक उससे ज्यादती की। इसके बाद उसने शादी तो दूरी की बात रही मिलने तक से मना कर दिया। परेशान होकर अब उसने उसके खिलाफ शिकायत की, ताकि वह किसी और की जिंदगी बर्बाद न कर सके।
पुलिस का दावा लव जिहाद का मामला नहीं
इधर पुलिस का कहना है कि आरोपी ने छात्रा से अपना धर्म छिपाकर दोस्ती नहीं की थी। अभी तक की जांच में छात्रा ने बताया कि वह पहले से जानती थी कि आरोपी मुस्लिम है। इस कारण यह नए कानून के तहत मामला नहीं बनता है।