परिजनों का आरोप-हत्या हुई, बोले- डॉक्टर ने पहले कहा था कि बाथरूम से कूदे, बाद में कहा- वार्ड की खिड़की तोड़कर छलांग लगाई

Posted By: Himmat Jaithwar
5/11/2021

भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डी-ब्लॉक की 6वीं मंजिल से सोमवार शाम कोरोना संक्रमित रहीश शेख ने खुदकुशी कर ली थी। मामले के एक दिन बाद मंगलवार को उसके परिवार वालाें ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रहीश शेख आत्महत्या नहीं कर सकते। उनकी हत्या हुई है।

सेंट्रल लाइब्रेरी गली नंबर-2 भोपाल में रहने वाले रहीश शेख के बहनोई आसिफ अली ने बताया कि रहीश शेख आत्महत्या नहीं कर सकते। वह दिलेर व्यक्ति थे। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम 4 बजे डॉक्टर से बात हुई। उन्होंने बताया कि उनका ऑक्सीजन लेवल 98 आ गया है। वह अब नॉर्मल है। सिर्फ उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था। इसके कुछ समय बाद ही पौने पांच बजे हमें अस्पताल से फोन आया कि आप जल्दी अस्पताल आ जाइए। जब उनसे कारण पूछा तो बोले कि आप आ जाइए।

अस्पताल पहुंचने के बाद हम आधे घंटे तक डी-ब्लॉक के सामने खड़े रहे, लेकिन घटना के संबंध में किसी ने जानकारी नहीं दी। बाद में पीछे ले जाकर बताया गया। वहां मौजूद डॉक्टर ने बताया कि रहीश बाथरूम गए थे। वहां से कूद गए, जबकि बाद में बताया गया कि वह खिड़की तोड़ कर नीचे गिरे। अस्पताल के डॉक्टरों के बयानों में ही विरोधाभास है। इससे साफ है कि अस्पताल प्रबंधन घटना की वास्तविक सच्चाई को छिपा रहा है। हम इस मामले की जांच की निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग करेंगे। इसे लेकर वकीलों से सलाह ले रहे हैं।

क्या है मामला
भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया की 6वीं मजिल से सोमवार को कोविड संक्रमित ने छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मृतक ने पानी की बॉटल से आईसीयू वार्ड की खिड़की को का कांच तोड़ दिया और कूद गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे रोक पाते, इससे पहले वह नीचे कूद या। मृतक 50 वर्षीय रहीश शेख को रविवार शाम 5.52 पर भर्ती किया गया था।


जांच के लिए दो सदस्यीय गठित

गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेन शुक्ला ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की है। यह कमेटी तीन दिन में पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी। कमेटी में सर्जरी विभाग के डॉ. अरविंद राय और फॉरेंसिंक विभाग के डॉ. आशीष शामिल हैं।



Log In Your Account