शिवराज सिंह ने कोरोना के बहाने कलेक्टरों को लाल बत्ती दे दी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/8/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में ब्यूरोक्रेट्स के एकमात्र मंशापूर्ण नेता शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के बहाने कलेक्टरों (कमिश्नर से लेकर तहसीलदार तक) को लाल बत्ती लगाने की अनुमति दे दी है। हालांकि प्रदेश में कहीं भी भीड़ नहीं है। लॉक  डाउन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों पर हमले की संभावना भी नहीं है। फिर भी कानून और व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए लाल बत्ती लगाने की अनुमति दी गई है। 

पीएम के आदेश के बाद से हटाई गई थी लाल बत्ती

पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों की गाड़ी से बत्ती हटाने के दिए थे। आदेश के बाद से ही सारे अधिकारियों और मंत्रियों की गाड़ी से बत्ती हटा दी गई थीं। अब लॉकडाउन के चलते चलते प्रशासन की तरफ से बत्ती लगाने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सिर्फ लॉकडाउन की अवधि तक ही बीकन लाइट लगाने की अनुमति दी गयी है। कमिश्नर कलेक्टर गाड़ियों में बत्ती लगा सकेंगे जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और पुलिस अधिकारियों को भी पेट्रोलिंग में मदद मिल सके।

आज कोरोना के बहाने तो कल मेले और रैलियों के लिए भी अनुमति दी जाएगी 

दरअसल यह बहुत पुरानी परंपरा है। भारत में किसी भी रूल को ब्रेक करने के लिए इस तरह की प्रैक्टिस हमेशा सक्सेसफुल साबित हुई है, क्योंकि इसका विरोध नहीं होता। आज कोरोनावायरस के नाम पर लाल बत्ती दी गई है। कल क्षेत्रीय मेलों और रैलियों में क्राउड कंट्रोल के लिए इसी प्रकार की अनुमति दी जाएगी। लॉक डाउन में कानून और व्यवस्था का कोई खतरा नहीं है लेकिन मेले और रैलियों में कानून व्यवस्था की स्थिति के लॉजिक को कोई इंकार नहीं कर पाएगा। और फिर मध्यप्रदेश के तहसीलदार हैं, कई बार बत्ती हटाना भूल जाएंगे।



Log In Your Account