सांसद सुधीर गुप्ता ने फाउंडेशन का आभार मानामंदसौर। कोरोना काल में गंभीर मरीजों के उपचार के लिए साधनों का अभाव न हो, उसके लिए चेतन्य काश्यप फांउडेशन पूरे मालवाचंल के लिए मददगार बन रहा है। इसी के तहत मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता के आग्रह पर मंदसौर एवं नीमच जिले हेतु 20 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रदान किये है। सांसद गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन की सतत आवश्यकता पड़ रही है। जिसके बाद फाउंडेशन अध्यक्ष एवं रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप की पहल पर फाउंडेशन द्वारा पूरे अंचल में प्राणवायु संबल अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज मंदसौर व नीमच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 20 लाख रूपये की लागत की 20 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीने प्राप्त हुई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को कोरोना के उपचार के लिए मरीजों को काफी हद तक सहायता मिलेगी। सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदसौर व नीमच कलेक्टर को मशीनों को लेकर अवगत कराया है। शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में मशीने उपलब्ध कराई जाएगी। सांसद गुप्ता ने रतलाम विधायक एवं फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप को धन्यवाद प्रेशित कर आभार प्रकट करते हुए कहां कि कोरोना काल में पूरा अंचल इन दिनों अधिक संक्रमण फैलने से चिंतित है, अंचल की इस चिंता को दूर करने में चेतन्य काश्यप फांउडेशन प्रेरणा का स्तोत्र बन गया है।
सांसद सुधीर गुप्ता ने फाउंडेशन का आभार माना