रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाल संप्रेक्षण गृह में 45 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनकी देखरखे करने वाले 5 स्टाफ में कोरोना के लक्षण मिले हैं. यहां हुए कोरोना विस्फोट से राजधानी में हड़कंप मच गया है.
रायपुर के माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में कोरोना विस्फोट से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. संप्रेक्षण गृह को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. बच्चों के लिए छह नर्स, एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है.