पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा- दमोह उपचुनाव करना उचित नहीं था, अजय विश्नोई की टिप्पणी बिल्कुल सही

Posted By: Himmat Jaithwar
5/10/2021

दमोह उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद पार्टी के ही वरिष्ठ नेता मुखर हो रहे हैं। पूर्व मंत्री एवं 7 बार के विधायक जयंत मलैया को बुंदेलखंड की नेता कुसुम मेहदेले का समर्थन मिला है। पूर्व मंत्री कुसुम ने पार्टी ने इस हार के लिए जयंत और उनके पुत्र सिद्धार्थ को जिम्मेदार ठहराने का विरोध किया है।

कुसुम मेहदेले ने जयंत मलैया के बचाव करते हुए पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने मलैया को शोकॉज नोटिस देने दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया और बीजेपी विधायक अजय विश्नोई के बयान का समर्थन किया है। पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा- अब बीजेपी के पास वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व अवमानना करने और उनकी निष्ठा पर असत्य लांछन लगाना भी शुरू हो गया है। जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस और सिद्धार्थ की सदस्यता समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

महदेले ने आगे लिखा- मलैया और सिद्धार्थ पर आरोप-प्रत्यारोप कतई उचित नहीं है। उप चुनाव करवाना भ उचित नहीं था। उन्होंने विधायक अजय विश्नोई का समर्थन करते हुए लिखा- अजय विश्नोईजी आापने दमोह उप चुनाव को लेकर को लेकर सही टिप्पणी की है।

मलैया जी और सिद्दार्थ पर आरोप प्रत्यारोप कतई उचित नहीं है।उपचुनाव करवाना भी उचित नही था।

— kusum singh mahdele (@ikusummahdele) May 9, 2021 >

बता दें कि चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी की हार के लिए जिम्मेदार मानते हुए पार्टी ने जयंत मलैया को नोटिस दिया है। बेटे सिद्धार्थ को पार्टी से निलंबित कर दिया है। इस पर मलैया का कहना है कि सिर्फ मेरा बूथ नहीं हारी भाजपा। राहुल लोधी खुद अपना वार्ड हार गए। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जहां रहते हैं, वह वार्ड हार गए। जिला पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष का वार्ड भी हार गए। अब हार का ठीकरा किसी पर तो फोड़ना था, तो मुझ पर और मेरे बेटे पर फोड़ दिया। शिवराज जी हार की जिम्मेदारी तो लेंगे नहीं।

कोठारी ने भी किया है मलैया का समर्थन
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी मलैया के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जयंत मलैया बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें हार के लिए कतई जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। हार की जिम्मेदारी उन्हें लेना चाहिए, जो उप चुनाव के प्रभारी थे।
कांग्रेस का तंज- बीजेपी में बिकाऊ-टिकाऊ संघर्ष शुुरू

दमोह उप चुनाव में हार के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के मुखर होने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। पार्टी के प्रदेश मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर लिखा - दमोह उप चुनाव परिणाम के बाद अब एक बार फिर भाजपा में बिकाऊ-टिकाऊ संघर्ष शुुरू? टिकाऊओं ने खोला बिकाऊओं के खिलाफ मोर्चा।



Log In Your Account