गांव में बदनाम करने फैला रहा था अफवाह, चचेरे भाई ने घर पहुंचकर की फायरिंग, दहशत

Posted By: Himmat Jaithwar
5/9/2021

ग्वालियर में एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई के घर पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना पिछोर के बड़ेरा बुजुर्ग गांव की है। गोलीबारी में कोई घायल नहीं है, लेकिन दहशत का माहौल है। जिसके घर पर गोलियां चलाई हैं वह महिलाओं के बारे में अफवाह फैला रहा था जिससे बदनामी हो रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और FIR दर्ज कर ली है।

पिछोर थाना क्षेत्र के बडेरा बुजुर्ग निवासी सीताराम पुत्र हुकुम सिंह किसान है और उनसे कुछ ही दूरी पर उनके चचेरे भाई कालीचरण अपने परिवार के साथ रहते है। शनिवार को कालीचरण अपने बेटे जयेन्द्र के साथ उनके दरवाजे पर पहुंचा और गाली गलौज कर फायरिंग कर दी। कालीचरण को बंदूक लेकर आता देख सीताराम और उसके परिवार ने दरवाजे बंद कर लिए। फायरिंग करने के बाद कालीचरण ने धमकी दी कि अब वह कहीं मिला तो वह उसे जान से मार देगा।

घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किसी का गोली नहीं लगने से पुलिस ने राहत की सांस ली है और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि आरोपियों ने फायरिंग करते हुए बदनाम करने का आरोप फरियादी पर लगाया है।

अफवाह और बदनामी से पड़ी रिश्तों में दरार
पुलिस से पता लगा है कि सीताराम ने अपने भाई कालीचरण के परिवार के बारे में कुछ अफवाह फैला रखी थी। जिससे गांव में उनकी बदनामी हो रही थी। यह बात उन्हें गांव के लोगों से पता लगी तो वह अपने सारे रिश्ते भूल गए और गुस्से में सीताराम के घर पहुंच गए और फायरिंग कर दी। फायरिंग करते समय भी गांव के लोगों ने बदनाम करने की बात सुनी थी। पुलिस इसी सूचना पर जांच आगे बढ़ा रही है। थाना प्रभारी पिछोर थाना रमेश शाक्य का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है।



Log In Your Account