उज्जैन। तराना कोविड सेंटर में भर्ती मरीज की ऑक्सीजन मशीन चोरी करने का प्रयास दो बदमाशों ने किया। मरीज जाग गया तो बदमाश भाग गए। मरीज ने इसका वीडियो वायरल किया और उसकी मौत भी हो गई। पूरा मामला मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरौजिया की जानकारी में आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
महामारी में इंसानियत को रौंदने वाली घटनाएं भी सामने आ रही हैं। हालात ऐसे भी हो गए कि भर्ती मरीज का ऑक्सीमीटर तक चुराने से परहेज नहीं किया जा रहा। तराना के दीना कॉन्वेंट स्कूल के कोविड सेंटर में भर्ती साकरी गांव निवासी चौकीदार बनेसिंह (42) की मौत हो गई। बनेसिंह का मौत से पहले का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
इसमें चौकीदार बनेसिंह कह रहे हैं कि बुधवार-गुरुवार रात करीब 12.30 बजे आनंदखेड़ी गांव के युवकों ने मेरी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन चुराने की कोशिश की। इसके बाद मैंने एक युवक को पकड़ने की कोशिश भी की। बनेसिंह वीडियो में कह रहे हैं कि ऑक्सीजन मशीन निकालने की वजह से मेरी तबीयत बिगड़ रही है। इस वीडियो के कुछ देर बाद तो बनेसिंह की मौत हो गई।
तराना थाना प्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि मरीज की मौत तबीयत बिगड़ने पर देवास अमलतास अस्पताल ले जाते समय होना बताई जा रही है। यह घटना अभी तक सोशल मीडिया पर ही चल रही है। मुझे एसडीएम ने मौखिक आदेश दिया था जिसके बाद वीडियो के आधार पर दोनों लड़कों को पकड़कर भी ले आए। उनका कहना था कि उनका मरीज भी वहीं भर्ती था, इसलिए गए थे। मामले में बीएमओ व अन्य ने लिखित में शिकायत नहीं की इसलिए दोनों को छोड़ना पड़ा। अगर शिकायत मिलती है तो केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लेंगे।
बनेसिंह की मौत के बाद किसी अन्य कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरौजिया और मंत्री मोहन यादव भी तराना पहुंचे थे। उन्हें कुछ लोगों ने इस घटना से अवगत कराया है। सांसद ने कहा कि जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे
तराना के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राकेश जाटव ने कहा कि घटना का पता सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से चला है। इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख अवगत कराया गया है। संबंधित थाने को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे।