ग्वालियर। ग्वालियर में शुक्रवार लगातार दूसरा ऐसा दिन है जब एक हजार से कम संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को ग्वालियर में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित 987 नए संक्रमित मिले है। साथ ही 36 संक्रमित की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइन से किया गया है। संक्रमित आने के बाद पूर्व मंत्री को होम आइसोलेट किया गया है। साथ ही कलेक्टर ग्वालियर ने संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू को 15 मई तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही तीन हॉस्पिटल की मान्यता कोविड में लापरवाही पर निरस्त की गई है, एक पर हॉस्पिटल पर FIR के निर्देश दिए गए हैं। संक्रमण को ब्रेक करने के लिए पुलिस अब पहले की अपेक्षा सड़कों पर ज्यादा सख्ती से पेश आ रही है।
कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक अपने स्तर पर काफी प्रयास किए हैं, लेकिन कोरोना की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है। हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित प्रदेश के महानगरों में निकल रहे हैं। ग्वालियर जिले की बात करें तो अब अब शहर से ज्यादा देहात में कोरोना संक्रमण परेशानी बन हुआ है। गांव के लोग सर्दी, खांसी-जुकाम से पीड़ित हैं, लेकिन वह टेस्ट कराने बाहर नहीं निकल रहे हैं। जिस कारण संक्रमण धीरे-धीरे गांव में फैलता जा रहा है। हालांकि बीते दो दिन में यह राहत रही है कि कोरोना संक्रमित की संख्या घटी है। अभी तक हर दिन 1100 से 1200 के लगभग संक्रमित आ रहे थे, लेकिन बीते दो दिन में यह आंकड़ा 900 के आसपास आकर ठहर गया है। धीरे-धीरे संक्रमित कम होने से हालात काबू में आने की पूरी संभावना है।
क्या कहते हैं आंकड़े
- शुक्रवार को 4010 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 987 नए संक्रमित निकले हैं। इसके बाद कुल संक्रमित का आंकड़ा 48377 हो गया है। शनिवार के लिए 3765 सैंपल भेजे गए हैं। शुक्रवार को एक्टिव केस 8766 से बढ़कर 9941 हो गए हैं। साथ ही 7 मई तक जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 416 है। अभी तक कुल सैंपलिंग 4 लाख 61 हजार 738 के पार हो गई है। शुक्रवार को 36 संक्रमित की मौत हुई है और इनके अंतिम संस्कार जिले के लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में कोविड गाइड लाइन से हुए हैं। प्रशासन ने सिर्फ 7 मौत की पुष्टि की है। । जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 927 पर पहुंच गया है। शुक्रवार को सिर्फ 216 संक्रमित ही ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं।
इनकी हुई मौत
शुक्रवार को कोविड से प्रीति पत्नी रवि कुमार 23, आशा आनंद 54, मीराबाई पत्नी किशोर कुमार 65, ठकुरीराम 75, अज्ञात 50, महेश पुत्र अतर सिंह 35, धंतीदेवी पत्नी चेतराम 89, बद्रीप्रसाद पांडेय 84, ममता सेन 50, मुन्नीदेवी पत्नी ओमकार 70, इकबाल पुत्र अब्दुल रहमान 75, गोपाल कुमार 69, तुलाराम पुत्र हरपाल सिंह 75, अमनमोहन पांडेय 78, अजीत कुमार 59, महेश मांझी 49, देवेन्द्र सिंह यादव 55, मुकेश जैन 65, गिरीश कुमार 47, सुनीता पत्नी हेमंत 52, चन्द्रकला पत्नी केदारलाल 55, बांकेबिहारी 60, देवसिंह चंदेल 58, अंकित जैन 29, राजेन्द्र पुत्र हाकिम सिंह की मौत हुई हैं।
तीन अस्पतालों की मान्यता निरस्त, एक पर FIR
कोविड के दौर में नियमों पालन नहीं करने पर तीन अस्पतालों की मान्यता निरस्त कर दी गई है, जबकि एक अस्पताल मां शीतला मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पर FIR दर्ज की गई है। इस संबंध में RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने शिकायत की थी कि हॉस्पिटल की डॉक्टर दिव्या रानी शर्मा जो बीडीएस हैं के द्वारा अनाधिकृत रूप से रेमडेसिविर इंजेक्शन को प्रिस्काइब किया गया। संबंध में प्रमाण भी प्रस्तुत किए गए थे। मामले की शिकायत कलेक्टर व सीएमएचओ को की गई थी। जिसके बाद इस हॉस्पिटल पर FIR के निर्देश दिए गए। साथ ही श्रद्धा नर्सिंग होम, मैक्स केयर व लोटस हॉस्पिटल के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। यहां कोविड पेशेंट बढ़ने पर घोर लापरवाही बरती गई है।