कांग्रेस आई टी एवं सोशल मीडिया विभाग ने जिला प्रसाशन से की मांगरतलाम। कोरोना महामारी के चलते अच्छी सेहत के लिए हरी सब्जी और फल जरूरी होते है अच्छी सेहत के लिए डॉक्टर भी हरि सब्जी और फल खाने की सलाह देते है। लेकिन कोरोना काल के चलते जिला प्नसाशन ने अति आवश्यक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए अपनी मन मर्जी के आदेश जारी कर रहा है जो मानव हीत में कतई नही है। कांग्रेस आई टी एवं सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष हिम्मत जैथवार ने जिला प्रसाशन से मांग की है कि फेरी लगाकर सब्जी बेचने वालों को अनुमति दी जाए और सब्जियो के दाम भी निर्धारित किए जाए। सब्जियों और फल पर प्रतिबंध लगाने से इसकी भी कालाबाजारी होने लग गई है और मनमाने दाम पर फल और सब्जी बेची जा रही है। सब्जियां नही मिलने से लोगो को काफी परेशानियां आ रही है और मुस्लिम समुदाय का रोजा पर्व भी चल रहा है उसमें फलो की आवयकता ज्यादा होती है। फेरी लगाकर फल सब्जी बेचने वालों को अनुमति देने से लोगो को घर पर ही हरी सब्जी उपलब्ध होगी और गरीब लोग अपना रोजगार चला पाएंगे।
कांग्रेस आई टी एवं सोशल मीडिया विभाग ने जिला प्रसाशन से की मांग