Online Fraud पल्स आक्सिमीटर की आनलाइन बिक्री के नाम पर व्यवसायी महिला के साथ लाखों की धोखाधडी

Posted By: Himmat Jaithwar
5/7/2021

रतलाम। कोरोना काल में जहां पल्स आक्सिमीटर की मांग में जबर्दस्त इजाफा हुआ है,वहीं पल्स आक्सिमीटर की आड में धोखाधडी के मामले भी सामने आने लगे है। शहर की एक व्यवसायी महिला को पल्स आक्सिमीटर आनलाइन खरीदने के चक्कर में एक लाख अडतीस हजार का चूना लगा दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अलकापुरी निवासी श्रीमती दीप्ति पति लोकेन्द्र जैन 37 ने इण्डिया मार्ट नामक इ कामर्स वेबसाइट पर पल्स आक्सिमीटर खरीदने के लिए विगत 22 अप्रैल को आर्डर किया था। श्रीमती जैन ने कुल पन्द्ह सौ पल्स आक्सिमीटर का आर्डर किया था। इण्डिया मार्ट वेबसाइट की ओर से प्रतीक जाधव नामक मुवबई निवासी एक व्यक्ति ने उसे सम्पर्क किया और पल्स आक्सिमीटर के लिए 1,34,875 रु. का आनलाइन भुगतान करने को कहा। श्रीमती जैन ने उक्त प्रतीक जाधव के कहने पर राशि का भुगतान कर दिया। उन्हे उम्मीद थी कि उन्हे जल्दी ही पल्स आक्सिमीटर प्राप्त हो जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राशि भुगतान के बावजूद उक्त कंपनी ने पल्स आक्सिमीटर उन्हे नहीं भेजे। कंपनी के तथाकथित प्रतिनिधि प्रतीक जाधव से कुछ दिनों तक तो श्रीमती जैन की बात होती रही,लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रतीक जाधव का मोबाइल न. 9984678827 भी स्विचआफ हो गया। उन्हे ना तो कंपनी की वेबसाइट इण्डिया मार्ट पर कोई जानकारी मिली और ना ही मोबाइल से कोई बात हो पाई। लम्बे इंतजार के बाद उन्हे समझ में आया कि उन्हे पल्स आक्सिमीटर के नाम पर ठग लिया गया है। श्रीमती जैन की रिपोर्ट पर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पर आरोपी प्रतीक जाधव नि.बाणगंगा मुंबई के विरुद्ध धोखाधडी का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। औ.क्षेत्र टीआई नीरज सारवान ने बताया कि फिलहाल एक ही व्यक्ति के विरु द्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच के बाद तथ्य सामने आने पर वेबसाइट संचालक इत्यादि को भी इसमें जोडा जाएगा।



Log In Your Account