रतलाम। काश्यप स्वीटनर्स लिमिटेड,बदनावर द्वारा उद्योग मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीग़ाव एव एसडीएम श्री वीरेंद्र कटारे को बदनावर रोगी कल्याण समिति हेतु 10 लाख की आयातित 10 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीन एवं 11 लाख रुपये का चेक सीटी स्कैन मशीन हेतु प्रदान कर कुल 21 लाख की सहायता निधि सौंपी गयी । ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीन में 10 लीटर प्रति मिनट की क्षमता के साथ-साथ ड्यूल फ्लो की सुविधा से युक्त है ।
काश्यप स्वीटनर्स के कार्यकारी निदेशक श्री राजीव गोरवाड़ा ने कहा कि रतलाम विधायक एवं काश्यप स्वीटनर्स लिमिटेड,बदनावर के संस्थापक श्री चेतन्य काश्यप (भैयाजी ) की उत्कृष्ठ सोच और विचारो का अनुसरण किया जा रहा है। जीवन मे ऐसी परिस्थितियों में इंसान ही इंसान के काम आता है और इंसानियत की पहचान होती हैं ।
मानव सेवा ही सबसे उत्तम सेवा है।
उन्होंने कहा कि जीवन में ऐसा समय भी संसार को देखना पड़ेगा इसकी कल्पना किसी भी ने नही की थी । उद्योग मंत्री श्री दत्तीगाव, एसडीएम वीरेंद्र कटारे , टीआई सीबी सिंह , तहसीलदार अजमेर सिंह एव पूरा प्रशासनिक अमला दिन रात मरीजो की सुविधाओ और ऑक्सीजन व्यवस्था में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री दत्तीगांव बधाई के पात्र है, वे लोगो की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बदनावर में पहली बार सिटी स्कैन मशीन की व्यवस्था चालू करवाने जा रहे है । इस व्यवस्था के आरम्भ होने के बाद बदनावर के निवासियों को बाहर नही जाना पड़ेगा और उनका समय भी बचेगा । श्री गोरवाड़ा ने इस कोरोना महामारी में मानवता की सेवा में कार्यरत सभी नगर के पैरामेडिकल स्टाफ, सामाजिक संस्थानों एव संगठनों और मीडिया कर्मियों को भी धन्यवाद दिया,जो कि ऐसी विपरीत परिस्थियों में भी अपना फर्ज बखूबी निभा रहे है। श्री गोरवाड़ा ने मंत्री श्री दत्तीगांव और प्रशासन को आश्वस्त किया कि इस महामारी से जंग सबको साथ मिलकर लड़नी है और इसमें काश्यप स्वीटनर्स सदैव सामाजिक सरोकारों में प्रशासन और बदनावर की जनता के साथ है । इस मौके पर काश्यप स्वीटनर्स के प्रबंधक श्री विपिन जैन एव उपप्रबंधक श्री सुरेश ठाकुर भी उपस्थित थे ।