शिकार करने के बाद आराम करने समोद सफारी टाइगर रिसोर्ट में पहुंच गया बाघ; हाथियों की मदद से निकाला बाहर

Posted By: Himmat Jaithwar
5/6/2021

शहडोल। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर एरिया धमोखर रेंज के समोद सफारी टाइगर रिसोर्ट में बुधवार को एक बाघ रिसोर्ट के अंदर तक घुस गया। रिसोर्ट के कर्मचारियों ने बताया कि बाघ ने समीप ही शिकार किया था। शिकार के बाद उसको खाकर आराम करने के लिए वह रिसोर्ट के अंदर कमरे में आ गया। बाघ को रिसोर्ट के अंदर देखते ही कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

धमोखर रेंजर वीएस श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ जब रिसोर्ट के अंदर घुसा तब कर्मचारियों की संख्या बेहद कम थी। सूचना मिलने के बाद हाथियों की मदद से बाघ को रिसोर्ट के बाहर निकाला गया। कुछ देर बाद वह जंगल के अंदर चला गया।

रेंजर ने बताया कि गुरुवार को बाघ का मूवमेंट नाला के समीप है। बाघ के शिकार में कोई जहर न मिला दे, इसलिए भी कर्मचारियों की तैनाती कर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। बताया गया कि बाघ को रिसोर्ट से जिन हाथियों की मदद से बाहर किया गया, वह मॉनिटरिंग के लिए वन विभाग कर्मचारियों की देखरेख में ही रहते है।



Log In Your Account