सिंधिया के इस्तीफे के बाद रतलाम में विरोध, जलाए पुतले

Posted By: Himmat Jaithwar
3/11/2020

नरेंद्र मोदी, अमित शाह का पुतला जलाया और ज्योतिराज सिंधिया मुर्दाबाद के नारे लगाएं
रतलाम। ज्योतिराज सिंधिया के कांग्रेस के इस्तीफे के बाद सियासत गरमा गई है हर जिले में सिंधिया के खिलाफ लोग नारेबाजी कर रहे हैं तो वहीं कमलनाथ के समर्थन में सड़कों पर उतर उतर रहे हैं
रतलाम में भी युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के समर्थन में नारेबाजी कर सिंधिया मुर्दाबाद एवं अमित शाह नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए  विरोध प्रदर्शन के दौरान लोकतंत्र के हत्यारों को जूते मारो सालों को, ज्योतिराज सिंधिया मुर्दाबाद के नारे भी लगाए कांग्रेसियों का आरोप है कि ज्योतिराज सिंधिया ने  कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी की है। कांग्रेस ने उन्हें कई बड़े पदों पर बिठाया उन्होंने 18 साल तक सत्ता का सुख भोगा है, लेकिन आज जब सरकार संकट में है, तो कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं। ऐसे लोग किसी के नहीं हो सकते हैं। कांग्रेसियों ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पोस्टर भी जलाए और उनके पुतले भी जलाए इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच काफी झुमा-झपटी हुई। 



Log In Your Account