18+ का वेक्सिनेशन शुरू , युवाओं में उत्साह , 21 वर्षीय अनु नेहा जैन को एएनएम ग्यारसी सेन ने लगाया पहला टीका

Posted By: Himmat Jaithwar
5/5/2021

गुना। जिले में शुरू हुए १८ + के युवाओं में टीकाकरण का काफ़ी उत्साह देखा गया । सुबह ८ बजे से ही युवा मानस भवन स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गए थे। ११ बजे तक ६२ युवाओं को वैक्सीन का डोज लग चुका था। बुधवार से जिले में केवल एक टीकाकरण केंद्र मानस भवन में १८-४५ वर्ष के युवाओं के लिए वेक्सिनेशन की शुरुआत हुई। यहाँ भूतल पर ४५ + का टीकाकरण जारी रहा। वहीं प्रथम तलपर १८+ की वेक्सिनेशन के लिए काउंटर बनाये गए हैं। पहले दिन केवल १०० युवाओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था । इसके लिए मंगलवार को पंजीयन कराये गए । टीककरण के पहले दिन ही युवा काफी उत्साहित होकर केंद्र पर पहुंचे। जिले में सबसे पहला टीका २१ वर्षीय अनु नेहा जैन को दिया गया । एएनएम श्रीमती ग्यारसी सेन ने उन्हें पहला टीका लगाया। उन्होंने बताया की वे काफी उत्साहित हैं और लम्बे समय से इन्तजार कर रहीं थी की जल्दी वैक्सीन लग जाए तो कोरोना की इस चिंता से थोड़ी राहत मिले। टीका लगवाने पहुंचीं सदर बाजार निवासी 19 वर्षीय ऐश्ले जैन बताती हैं की वे एमआईटी पुणे से इंजीनियरिंग कर रही हैं। वे दूसरे वर्ष में हैं। घर में पिताजी को कोरोना हुआ तो काफी डर का माहौल था। काफी चिंतित भी हुए। पिता की तबियत ठीक होने पर उन्होंने कहा की जैसे ही टीकाकरण शुरू हो , टीका लगवाना है। वे अपना अनुभव बताते हुए कहती हैं कि कोरोना का बहुत डर हमारे मन में था। वैक्सीन का बहुत दिनों सेइंतजार कर रहे थ। अब वैक्सीन लग गयी है तो राहत मिली है। दूसरा डोज भी जल्दी लग जाए ताकि अपनी पढाई पुनः शुरू कर सकें और कॉलेज जल्द खुल जाए। विकास नगर निवासी नीतू ने बताया कि वे खुद कोरोना से पीड़ितों चुकी हैं। उनके पति भी कोरोना कि चपेट में आ गए थे। अब सभी ठीक हैं। काफी दिनों से वेक्सिनेशन का इन्तजार कर रहे थे। आज जब वैक्सीन लग गयी है तो काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।



Log In Your Account