भोपाल। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार 18 से 45 साल की आयु वर्ग का टीकाकरण के बीच केंद्र सरकार ने नजदीकी सेंटर जानने के लिए नई सुविधा शुरू की है। अब मोबाइल 9013151515 पर वाट्सऐप करके भी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा अभी अपडेट हो रही है। संभवत: एक से दो दिन में दूरस्थ इलाकों के सेंटर की भी जानकारी अपडेट मिलने लगेगी।
इस बार शासन व प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से लोगों का बचाओ करने के लिए अस्पतालों की जगह स्कूल व कॉलेजों में टीकाकरण केंद्र बनाए हैं। साथ ही टीकाकरण केंद्रों की जानकारी के लिए लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई है। पहले यह सुविधा आप को-विन एप और आरोग्य सेतु एप के जरिए मिलती थी। इसके अलावा अब मोबाइल पर भी सुविधा दी है।
इसके लिए सरकार ने मोबाइल नंबर 9013151515 जारी किया है। इस नंबर अपने क्षेत्र का पिनकोड डालते ही आपको अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। हालांकि अभी शासन द्वारा टीकाकरण केंद्रों की जानकारी अपडेट की जा रही है। इसलिए नए केंद्रों के नाम सामने नहीं आ रहे हैं।