कोरोना से जंग जीतकर आज तीन और मरीज लौटेंगे अपने घर, दो दिन में 14 मरीज हुए कोरोना मुक्त

Posted By: Himmat Jaithwar
4/7/2020

इंदौर. कोरोनावायरस से जंग जीतकर तीन और मरीज मंगलवार को अपने घर लौटेंगे। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी के अनुसार इन तीनों मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नकारात्मक आने पर इन्हें अस्पताल से छुट्‌टी दी जा रही है। दो दिनों में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए है।

संभागायुक्त ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अंजु, जानकी और जितेन्द्र नामक तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार रेड श्रेणी में शामिल अस्पताल में किया जा रहा था। इन तीनों मरीजों की पहली कोरोना जांच रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद मंगलवार को दूसरी जांच रिपोर्ट भी नकारात्मक आई है। इसके चलते इन तीनों मरीजों को कोरोना मुक्त घोषित करते हुए मंगलवार को अस्पताल से छुट्‌टी दी जा रही है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद इन्हें 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन रहना होगा। गौरतलब है कि सोमवार को भी इंदौर में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे थे।

अब तक यह मरीज हुए ठीक

7 अप्रैल तक इंदौर में कोरानावायरस से संक्रमित 14 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए है। कोरोना से जंग जीतने वालों में मोहम्मद सलीम, इकबाद कुरैशी, वाजीद कुरैशी, शब्बीर, करण सिसौदिया, प्रहलाद अग्रवाल, जितेन्द्र सिसौदिया, अंजु सिसौदिया, आयशा, आलिया खान, अंजु, जानकी और जितेन्द्र शामिल है।



Log In Your Account