Yes Bank Crisis: वित्त मंत्री ने कहा, यस बैंक के कर्मचारियों की नौकरी-वेतन एक साल तक सुरक्षित

Posted By: Himmat Jaithwar
3/6/2020

नई दिल्ली। यस बैंक संकट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक के ग्राहकों को भरोसा दिया है। सीतारमण ने कहा कि मैं भरोसा दिलाना चाहती हूं कि यस बैंक के हर जमाकर्ता का धन सुरक्षित है, मैं रिजर्व बैंक के साथ लगातार संपर्क में हूं। रिजर्व बैंक ने मुझे भरोसा दिलाया है कि यस बैंक के किसी भी ग्राहक को कोई नुकसान नहीं होगा। 
उन्होंने कहा कि यस बैंक के मुद्दे को रिजर्व बैंक और सरकार विस्तृत तौर पर देख रहे हैं, हमने वह रास्ता अपनाया है जो सबके हित में होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक एक नियामक के तौर पर यस बैंक के मुद्दे का तेजी से समाधान करने की दिशा में काम कर रहा है, यह कदम जमाकर्ताओं, बैंक और अर्थव्यवस्था के हित में उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यस बैंक के ग्राहकों के लिए 50,000 रुपये की सीमा में पैसा निकालना सुनिश्चित करना सबसे पहली प्राथमिकता है। 

वित्त मंत्री ने कहा, बैंक ने अपनाई खतरनाक नीति
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस में एक बार फिर ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि 2017 से आरबीआई लगातार यस बैंक की स्थिति पर नजर रखे हुए है। ऐसा देखा गया कि बैंक में गवर्नेंस का मुद्दा है और बैंक के अनुपालन में भी कमी है। कर्ज देने की खतरनाक नीति के साथ पैसों का भी गलत श्रेणीकरण किया गया। 
साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि कर्ज के जोखिम भरे फैसलों का पता चलने के बाद रिजर्व बैंक ने यस बैंक प्रबंधन में बदलाव पर जोर दिया। यस बैंक में गड़बड़ी के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियों को भी यस बैंक में अनियमितताओं का पता चला। 



Log In Your Account