भोपाल। प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने भले ही कह दिया कि 3 मई को वैक्सीन आने के बाद ही 18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन की याेजना बनाएंगे, लेकिन हकीकत यह है कि 45+ वालों के लिए भी सरकार के पास बहुत अधिक इंतजाम नहीं हैं। हालात यह हैं कि 1 मई से वैक्सीनेशन को लेकर नए प्लान पर भी जिले में अमल नहीं हो पाया है। न तो सेंटर बदले गए हैं और न ही टीकाकरण बढ़ाया जा रहा है। उलटा भोपाल में गुरुवार को जहां 57 वैक्सीन सेंटर थे, शुक्रवार को उनकी संख्या घटाकर महज 42 कर दी गई। इसके बाद शनिवार को सेंटर्स की संख्या फिर घटाकर 28 कर दी गई। जबकि गुरुवार तक 37 अस्पतालों में वैक्सीनेशन होना बताया जा रहा था। इसके साथ वैक्सीनेशन वालों की संख्या भी कम कर दी गई है।
बड़ी बात सामने निकलकर यह आई है कि 1 मई से 45+ वालों में से भी उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी, जिन्हें सेकंड डोज लगना है। हालांकि इनकी संख्या भी कम कर दी गई है। गुरुवार को 1964 लोगों के लिए स्लाॅट दिखाया जा रहा था, जिसे शुक्रवार शाम तक घटाकर 1198 कर दिया गया है। वैक्सीनेशन को लेकर शुक्रवार को एनएचएम की बैठक में राज्य स्तर पर योजना को लेकर चर्चा की और तय किया कि 5 मई से नया फॉमूूर्ला लागू किया जाए। यह फॉर्मूला ऐसा है कि जिसमें कुल वैक्सीनेशन में से 25 फीसदी 18+ और 75 फीसदी 45+ वालों को लगाई जाएगी।
दो दिन टीका नहीं... लेकिन गुरुवार को 533 और शुक्रवार को 549 को लगाया
तैयारियों पर कोई काम नहीं
सरकार ने गुरुवार और शुक्रवार को वैक्सीनेशन बंद करके नए तैयारियों पर ध्यान देने की बात कही थी, लेकिन शुक्रवार शाम तक नई तैयारी से सबंधित कोई काम नहीं हुआ। बल्कि, भोपाल में गुरुवार को 533 और शुक्रवार को 549 लोगों को टीका लगाया गया। दूसरी तरफ अगले 28 दिन तक अस्पतालों को ही सेंटर दिखाया जा रहा है।
ड्राइव इन सिनेमा में आज शाम 5 बजे से वैक्सीनेशन
श्यामला हिल्स स्थित लेक व्यू रेसिडेंसी परिसर में तैयार ड्राइव इन वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार को पयर्टन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला और एमडी एस विश्वनाथन ने ड्राइव इन सिनेमा में तैयार इस वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया। 1 मई से शुरू हो रहा वैक्सीनेशन ड्राइव स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के सहयोग से चलाया जा रहा है। एमडी विश्वनाथन ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन ड्राइव में शामिल हो सकें, इसके लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत जिन लोगों के पास पर्सनल फोर व्हीलर नहीं है, वो टूरिज्म विभाग द्वारा शुरू की जा रही इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
10 किमी तक के दायरे के लगेंगे 400 रुपए
जिनके पास खुद का साधन नहीं, वे पर्यटन निगम के परिवहन शाखा के नंबर 9039761097 पर संपर्क कर सकते हैं। 10 किमी तक 400 रुपए, 20 किमी तक 600 और 20 से 35 किमी तक के दायरे के लिए 900 रुपए चार्ज देना होगा। निगम के अधिकारियों ने बताया कि 1 मई के ड्राइव इन वैक्सीनेशन के लिए प्री रजिस्ट्रेशन का कोटा फुल हो चुका है। 1 मई से शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक 45 से अधिक उम्र के प्री-रजिस्टर्ड लोगों को टीका लगेगा।