इंदौर के वृद्धाश्रम में कोरोना विस्फोट:40 में से 18 बुजुर्ग निकले संक्रमित, अस्पताल में किया एडमिट; कुछ का ऑक्सीजन लेवल 90 के नीचे मिला

Posted By: Himmat Jaithwar
5/1/2021

इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमण चारों ओर फैल चुका है। शहर के लगभग हर इलाके में संक्रमित मरीजों है। कहीं कम तो कहीं ज्यादा लोग निकल रहे हैं। कोरोना विस्फोट वृद्धाश्रम में हुआ है। यहां 18 बुजुर्ग कोरोना से संक्रमित पाए गए। कुछ बुजुर्गों का ऑक्सीजन लेवल 90 के नीचे मिला। इन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

एयरपोर्ट रोड पर राज शांति आशियाना वृद्धाश्रम है। यहां करीब 40 बुजुर्ग रहते हैं। शुक्रवार को इनमें से 18 पॉजिटिव मिले। एसडीएम पराग जैन ने बताया कि तबीयत बिगड़ने की सूचना पर डॉक्टर्स की टीम पहुंची और सैंपल लिए। इनमें 18 बुजुर्ग संक्रमित पाए गए। जैन ने बताया कि इनमें से 13 बुजुर्गों का सेचुरेशन लेवल ठीक था, जिन्हें कोविड केयर सेंटर-2 को एमआरटीबी में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर है और ऑक्सीजन लेवल 90 से कम था। वहीं 3 बुजुर्गों को चाचा नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया जो बेहतर स्थिति में है। अब बाकी जो बुजुर्ग हैं उनके लिए आश्रम में दवा और सैनिटाइजेशन और सीनियर डॉक्टर की व्यवस्था की गई है।

डॉ. अनिल ढोंगरे ने बताया कि शहर के कुल 835 इलाके संक्रमण के घेरे में हैं। सबसे ज्यादा केस सुदामा नगर में 2337 , विजय नगर 2170, इसके बाद सुखलिया, नंदा नगर, महालक्ष्मी नगर, खजराना, स्कीम नंबर 71, तिलक नगर , स्कीम नंबर 78, राजेंद्र नगर , मूसाखेड़ी में संख्या काफी अधिक है।

देखा जाए तो पूरे शहर में हालात खराब हो चुके हैं। श्मशान घाट में जल रही चिताएं बयां कर रही हैं। हकीकत ताजा आंकडों की बात करें तो शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में कुल 1811 संक्रमित पाए गए। वहीं, मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ते हुए 1139 तक पहुंच गया, लेकिन यह केवल सरकारी आंकड़ा है और हकीकत कुछ अलग ही है, जो श्मशान घाट में जल रही चिताएं और वहां रखे रजिस्टर बयां कर रहे हैं।



Log In Your Account