रतलाम।कोरोना लॉक डाउन में अवैध शराब का व्यवसाय जोर पकड़ रहा है और पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी अभियान के तहत शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने उकाला रोड क्षेत्र से एक आरोपी को अवैध रूप से लाई जा रही 156 बल्क लीटर बीयर के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत करीब 43 हजार रुपए है।
दरसक्ल स्टेशन रोड थाना पुलिस चौकी सालाखेड़ी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना पर 27 अप्रैल की रात में बसंत कॉलोनी ऊंकाला रोड़ से आरोपी लखन रजवानिया उम्र-30 वर्ष निवासी बसंत कॉलोनी को गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से 20 पेटी किंग फिशर अल्ट्रा प्रिमियम बियर जिस पर फोर सेल इन राजस्थान ओनली लिखा हुआ था भी जब्त की। 156 बल्क लीटर बीयर की कीमत 43200 रुपए है। आरोपी लखन रजवानिया के विरुद्ध धारा-34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि शराब उसके भाई पंकज रजवानिया से राजस्थान की ओर से लेकर आया था। पुलिस अब पंकज निवासी सुदामा नगर रतलाम की तलाश कर रही है।