इंदौर। जनता कर्फ्यू के बाद भी हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सड़क हादसे के चार मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज हुए हैं। कनाड़िया में पैदल जा रही एक महिला को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। वहीं, कनाड़िया में ही एक अन्य मामले में साइकिल सवार को कार चालक ने चपेट में ले लिया। लसूड़िया पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक पर केस दर्ज किया है। इसके अलावा बाणगंगा में भी बाइक चालक की शिकायत पर लोडिंग वाहन के चालक पर मामला दर्ज किया गया है। पहला मामला : कनाड़िया पुलिस के अनुसार 50 साल की कलाबाई चौधरी की शिकायत पर बाइक (एमपी09-एक्स-6131) के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। कलाबाई ने पुलिस को बताया कि वह बायपास पर से बंगले पर घरेलू काम कर अपने घर झलारिया पैदल - पैदल जा रही थी। वह ग्राम झलारिया से पहले भंडारी के घर के सामने पहुंची, तभी पीछे से आरोपी ने अपनी बाइक से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह नीचे गिरी औऱ उसे सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी है। दूसरा मामला : लसूड़िया पुलिस ने 35 वर्षीय भूषण पिता सुखनंदन तिवारी निवासी – एमआर 1/132 महालक्ष्मी नगर की शिकायत पर सवारी आटो रिक्शा (MP09 R 8875) के चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि चालक अपने आटो रिक्शा को तेजगति से दौड़ाकर लाया। उसने आते ही कार में सामने की तरफ टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। तीसरा मामला : कनाड़िया पुलिस को मुकेश सोलंकी निवासी मेहता फार्म हाऊस के पास राला मंडल ने कार (MP09/CY/9346) के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। मुकेश ने पुलिस को बताया कि घटना सहारा सिटी के सामने की है। फरियादी अपनी साइकिल से जा रहा था तभी कार चालक ने उसे टक्कर दी। उसे भी चोट आई है। चौथा मामला : बाणंगगा पुलिस ने संदीप दुधारे निवासी पंचम की फैल परदेशीपुरा की शिकायत पर लोडिंग (MP09LR4483) के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने सेठ की बाइक से घर खाना खाने जा रहा था। जैसे ही मैं बाइक से सुखलिया पुलिया के पास पहूचा तो सामने से लोडिंग के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। उससे युवक को हाथ और पैर में चोट लगी है।
इंदौर। जनता कर्फ्यू के बाद भी हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सड़क हादसे के चार मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज हुए हैं। कनाड़िया में पैदल जा रही एक महिला को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। वहीं, कनाड़िया में ही एक अन्य मामले में साइकिल सवार को कार चालक ने चपेट में ले लिया। लसूड़िया पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक पर केस दर्ज किया है। इसके अलावा बाणगंगा में भी बाइक चालक की शिकायत पर लोडिंग वाहन के चालक पर मामला दर्ज किया गया है।